img-fluid

भारत-इजरायल संबंध होंगे मजबूत, PM मोदी ने नेतान्याहू से की महीने में दूसरी बार चर्चा

February 09, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनके इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli counterpart Benjamin Netanyahu) ने बुधवार को भारत-इजरायल संबंधों (India-Israel relations) को मजबूत करने और रक्षा एवं सुरक्षा में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा, “प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की और बहुआयामी भारत-इजरायल मित्रता को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।”


पीएम मोदी ने कहा कि बहुआयामी भारत-इजराइल दोस्ती को मजबूत करने, नवाचार पर साझेदारी को प्रगाढ़ करने तथा रक्षा और सुरक्षा में मौजूदा सहयोग पर चर्चा की। पिछले एक महीने के भीतर मोदी और नेतन्याहू के बीच यह दूसरी बातचीत थी। गत 11 जनवरी को मोदी और नेतन्याहू ने दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई थी।

मोदी ने नेतन्याहू को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच निरंतर सहयोग के महत्व पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को जल्द से जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया था। नेतन्याहू (73) ने पिछले साल 29 दिसंबर को छठी बार इजराइल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

Share:

AAP-BRS के बीच बढ़ती नजदीकियां, दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े तार

Thu Feb 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। खम्मम में रैली हो या संसद में सरकार को घेरने की तैयारी, दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और तेलंगाना (Telangana) की भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi) साथ खड़े नजर आते हैं। दोनों दलों के प्रमुख नेताओं सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और सीएम के चंद्रशेखर राव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved