img-fluid

sugar exports बढ़ाने की कोशिश में जुटा India

March 25, 2021

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी (Suger) की बढ़ती मांग और लगातार तेज हो रहे भाव के कारण भारत सरकार (India Government) ने चीनी के निर्यात (sugar exports) को तेज करने की कोशिश शुरू कर दी है। भारत सरकार ने चीनी के मौजूदा सीजन में देश से 60 लाख मीट्रिक टन चीनी के निर्यात का लक्ष्य तय किया है। अगर इस लक्ष्य के मुताबिक चीनी का निर्यात करने में कामयाबी मिली, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की हिस्सेदारी भी बढ़ जाएगी।

वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्राजील के चीनी उत्पादन में कमी आने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूदा सीजन के दौरान भारतीय चीनी की मांग बढ़ गई है। बाजार में चीनी की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की वजह से वैश्विक कारोबार में चीनी की कीमत भी तेज हुई है। ऐसे में भारत इस मौके का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए सरकार ने एक बार फिर मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों से फ्रेश कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत करनी शुरू कर दी है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से लेकर अब तक 43 लाख मीट्रिक टन चीनी के निर्यात की कॉन्ट्रैक्ट हो चुके हैं, जिसमें से 22 लाख टन चीनी निर्यात की जा चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले एक पखवाड़े में लक्ष्य के अनुरूप शेष 17 लाख मीट्रिक टन चीनी के निर्यात का कॉन्ट्रैक्ट भी हो जाएगा।

जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्राजील की चीनी की सबसे ज्यादा मांग है लेकिन इस साल ब्राजील में चीनी का उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है। ऐसी स्थिति में भारत के चीनी निर्यातकों के पास अंतरराष्ट्रीय बाजार में छा जाने का काफी अच्छा मौका है। महत्वपूर्ण तथ्य ये भी है कि भारत में इस सीजन में चीनी के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय चीनी की धमक बढ़ती है, तो इससे देश को विदेशी मुद्रा मिलने के साथ ही चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी, जिसका अंतिम परिणाम गन्ना उत्पादक किसानों को उनके बकाया भुगतान के रूप में दिख सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 2523, नए 584

Thu Mar 25 , 2021
इंदौर। 24 मार्च की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 584 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।4519 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3250 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 3871 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 65957 हो गई है। साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved