img-fluid

बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर भारत सख्त, संसद में भी उठा मुद्दा

November 29, 2024

ढाका। बांग्लादेश में हाल के महीनों में हिंदू मंदिरों (Hindu Temples) और पूजा स्थलों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं. इनमें ढाका के तांतीबाजार स्थित एक पूजा मंडप पर हमला और दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान सतखिरा में जेशोरेश्वरी काली मंदिर से चोरी की घटनाएं शामिल हैं. भारत सरकार ने इन घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इनसे धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को खतरा पहुंचा है.

भारत सरकार ने संसद में कहा कि बांग्लादेश सरकार पर देश में रहने वाले हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है. भारत ने यह भी कहा कि पूजा स्थलों की सुरक्षा के साथ-साथ नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करना बांग्लादेश सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है.



भारत ने इन मुद्दों को कूटनीतिक माध्यम से बांग्लादेश के सामने उठाया है और उम्मीद जताई है कि वहां की सरकार उचित कार्रवाई करेगी. इन घटनाओं के बाद से बांग्लादेश सरकार ने भी मंदिरों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है. भारत सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि वह ऐसे मामलों पर नजर बनाए रखेगी.

भारत ने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी देश में धार्मिक स्वतंत्रता का संरक्षण आवश्यक है. ऐसे हमले न केवल धार्मिक सौहार्द को चोट पहुंचाते हैं, बल्कि दोनों देशों के बीच संबंधों को भी प्रभावित कर सकते हैं. भारत सरकार ने बांग्लादेश सरकार से अपेक्षा की है कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Share:

MP : छोटी शादियों में अब 15 से 25 हजार तक का खर्चा बढ़ जाएगा

Fri Nov 29 , 2024
  सेफ्टी एक्ट में सीसीटीवी लगाना जरूरी इंदौर। प्रदेश सरकार (State Government) के नए पब्लिक सैफ्टी एक्ट (public safety act) में अब 100 से ज्यादा लोगों के समारोह (Celebration) में सीसीटीवी (CCTV) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके चलते बड़े बजट की शादियों पर तो कोई भार नहीं पड़ेगा, लेकिन छोटे वर्ग के लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved