• img-fluid

    सेमीकंडक्टर को लेकर भारत गंभीर; रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म हमारा मंत्र : पीएम मोदी

  • September 23, 2024

    न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिका (America) दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क (New York) के इनडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ राउंड टेबल बैठक भी की। आज प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ फ्यूचर को संबोधित करेंगे।



    प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि जैसे रीढ़ की हड्डी के बिना शरीर किसी काम का नहीं है। वैसे ही चिप के बिना तकनीक किसी मतलब की नहीं होती। इसलिए हम इस क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। मैं मानता हूं कि दुनिया में यह काम काफी पहले सक ही शुरू हो चुका है। हम इस मामले में थोड़ा देरी से शुरू कर रहे हैं। हालांकि, हमारी ताकत है कि हम जब भी शुरू करते हैं, पूरी रफ्तार से शुरू करते हैं। जैसे- 5जी तकनीक में हम काफी पीछे थे, लेकिन अब हम सबसे आगे हैं। इसलिए सेमीकंडक्टर को लेकर भारत गंभीर है। हम इसमें जल्द से जल्द टारगेट पूरा करेंगे। इसके लिए हमारा मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म है।
    09:32 AM, 23-SEP-2024पीएम मोदी ने कहा कि मैं जो ऊर्जा और उत्साह देख रहा हूं और भारत के प्रति जो भरोसा देख रहा हूं। ये वाकई बहुत सुखद है, क्योंकि जब आप जैसे विशेषज्ञ बदलती हुई दुनिया और भारत की संभावनाओं के विषय में कोई बात बताते हैं, तब भारत में भी नीति-निर्धारण के विषय में हमारा विश्वास बढ़ जाता है।

    पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी technology driven है। जीवन का शायद ही कोई क्षेत्र ऐसा है, जिसे technology drive न करती हो, लेकिन ऐसे समय में सिर्फ technology या technology + democracy का एक संतुलन बहुत जरूरी है, क्योंकि लोकतांत्रिक मूल्य और तकनीकि का मिलना मानव कल्याण की गारंटी देता है।

    उन्होंने कहा कि जब दुनिया की सबसे बड़ी democracy तेजी से grow करेगी, तो global peace और prosperity का भी एक आश्वासन उससे प्राप्त होता है। Technology विकसित भारत की यात्रा का एक अहम स्तंभ है। इसलिए आज हमने भारत में technological collaboration और investment के लिए अभूतपूर्व संभावनाएं खड़ी की है।

    पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत तेजी से Global Bio-Tech पॉवर हाउस के रूप में उभर रहा है। भारत में Bio Pharma Research को प्रमोट करने के लिए एक fertile ecosystem भी है। आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की विकासयात्रा में आप सभी को मैं एक सहयात्री और सह-भागीदार के रूप में हमेशा देखता हूं। मुझे विश्वास है कि भारत और अमेरिका की Tech Companies मिलकर Global Challenges के समाधान में अहम रोल निभाएगी।

    उन्होंने कहा कि भारत उन पहले देशों में से एक है जिसने AI रणनीतियों पर काम किया है। मेरे लिए, AI का मतलब है ‘अमेरिका-भारत’। यही वह शक्ति है जिसे हम मजबूत करना चाहते हैं। भारत ने प्रौद्योगिकी के उपयोग को लोकतांत्रिक बनाया है, जिससे विभाजन कम हुआ है। भारत AI के नैतिक उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने प्रौद्योगिकी कंनियों के प्रमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ राउंड टेबल बैठक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CEO राउंड टेबल मीटिंग में कहा कि पिछले साल जब मैं वाशिंगटन आया था, तब मैं एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था, तब भी मुझे आपमे से कई साथियों से मिलने का मौका मिला था। आज एक साल बाद यहां दुनिया के बड़े-बड़े इन्नोवेटर के साथ बैठक कर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। जो उर्जा और उत्साह देख रहा हूं और भारत के प्रति एक भरोसा देख रहा हूं, यह हमें बेहद सुखद लग रहा है। हम चाहते हैं कि आप जिस दुनिया में काम करते हैं और जानते हैं ऐसे में अगर आपके सुझाव आते हैं तो वह अहम होते हैं…”

    भारत को मिलेगा पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र
    अमेरिका के साथ परिवर्तनकारी सहयोग के तहत भारत को पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र मिलेगा। यह दोनों देशों में सैन्य हार्डवेयर के साथ-साथ महत्वपूर्ण दूरसंचार नेटवर्क और इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग के लिए चिप का उत्पादन करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच शनिवार को विलमिंगटन में हुई वार्ता के बाद महत्वाकांक्षी भारत-अमेरिका संयुक्त परियोजना की घोषणा की गई।

    पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों का आभार प्रकट किया
    पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क के इनडोर स्टेडियम में हुए कार्यक्रम को यादगार बताते हुए आयोजकों का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा कर उनके कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए प्रवासी भारतीयों को धन्यवाद दिया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में होलटेक इंटरनेशनल के डॉ. कृष्ण सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने होलटेक की भारत में विनिर्माण बढ़ाने की योजना और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी दी।

    पीएम मोदी ने तकनीकी दिग्गजों और कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत की
    पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने अमेरिका के शीर्ष तकनीकी दिग्गजों और कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने भारत की विकास संभावनाओं पर जोर दिया और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने की पहलों पर चर्चा की।

    Share:

    Bigg Boss 18: "इस बार घर में आएगा भूचाल, नए प्रोमो में सलमान ने बताया गेम का थीम

    Mon Sep 23 , 2024
    मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। पिछले प्रोमो में जहां सिर्फ बिग बॉस (Bigg Boss 18) का नया लोगो दिखाया गया था। वहीं इस वाले प्रोमो में मेकर्स ने कई हिंट दिए हैं। कलर्स टीवी ने इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved