नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने सोमवार को कहा कि भारत (India) तीनों सेनाओं में (Between the Three Armies) तालमेल की ओर तेजी से बढ़ रहा है (Is Rapidly Moving towards Synergy) और प्रयास सामान्य लॉजिस्टिक नोड्स का है, ताकि एक सेवा के संसाधनों को दूसरी सेवा के लिए निर्बाध रूप से उपलब्ध कराया जा सके।
केंद्रीय मंत्री ने यहां सेना लॉजिस्टिक्स पर एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने रेल क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है और पिछले सात वर्षों में 9,000 किमी से अधिक लाइनों को जोहरीकरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले के पांच वर्षों में यह आंकड़ा केवल 1,900 किलोमीटर था।
सिंह ने कहा, हम तेजी से तीनों सेवाओं की संयुक्तता की ओर बढ़ रहे हैं, और कहा कि हमारा प्रयास सामान्य लॉजिस्टिक नोड्स का है ताकि एक सेवा के संसाधनों को अन्य सेवाओं के लिए मूल रूप से उपलब्ध कराया जा सके। दिल्ली छावनी के मानेकशॉ सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स उन क्षेत्रों में से है, जिन्हें इस संयुक्तता से सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में, नागरिक और सैन्य हितधारकों के बीच आवश्यक तालमेल और संलयन की बात की, और जोर देकर कहा कि दोनों पक्षों के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘प्रतिबद्धता’ दिखाती है जैसा कि भारत खड़ा है एक ‘अमृत काल’ की दहलीज पर।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved