img-fluid

चीन को तगड़ा झटका देने की तैयारी में भारत, लगाने वाला है ये टैरिफ, जानें क्या है प्लान

  • April 21, 2025

    नई दिल्ली: भारत सरकार (Government of India) जल्द ही 12% का अस्थायी टैरिफ (सुरक्षा शुल्क) स्टील आयात पर लगाने जा रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस निर्णय का उद्देश्य चीन और अन्य देशों से हो रहे सस्ते स्टील इम्पोर्ट पर रोक लगाना है, जो पिछले कुछ वर्षों से देश की घरेलू स्टील मिलों के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है. इस टैरिफ को “सुरक्षा शुल्क” कहा जा रहा है, जिसे लागू करने की सिफारिश व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) ने की थी. यह शुल्क 200 दिनों तक लागू रह सकता है.

    भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रूड स्टील प्रोड्यूसर होने के बावजूद 2024-25 में लगातार दूसरे साल तैयार स्टील का नेट इम्पोर्टर बन गया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते साल भारत का तैयार स्टील आयात 9.5 मिलियन मीट्रिक टन पर पहुंच गया, जो कि 9 सालों में सबसे अधिक है. भारत के कुल स्टील इम्पोर्ट में चीन, दक्षिण कोरिया और जापान का योगदान 78% रहा है. इस बढ़ते आयात की वजह से देश की छोटी स्टील कंपनियां उत्पादन घटाने और नौकरियों में कटौती करने पर मजबूर हो गई हैं.


    पिछले साल दिसंबर में DGTR ने जांच शुरू की थी कि क्या सस्ता स्टील इम्पोर्ट घरेलू कंपनियों को नुकसान पहुंचा रहा है. जांच में यह बात सामने आई कि विदेशी स्टील की बाढ़ से घरेलू उद्योगों का अस्तित्व खतरे में है. इसके बाद मार्च में DGTR ने 12% टैरिफ लगाने की सिफारिश की. यह सिफारिश अब वित्त मंत्रालय के पास विचाराधीन है और सूत्रों के अनुसार इसे जल्द ही लागू किया जा सकता है.

    देश की प्रमुख स्टील निर्माता कंपनियां जैसे कि जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) और आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने सरकार से लगातार सस्ते आयात पर नियंत्रण की मांग की थी. इन कंपनियों का कहना है कि यदि ये टैरिफ नहीं लगाए जाते, तो घरेलू स्टील उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ता और लाखों लोगों की नौकरियां खतरे में आ जातीं.

    Share:

    पुलिस इंस्पेक्टर बिद्रे हत्याकांड में सजा का ऐलान, पूर्व अधिकारी को उम्रकैद की सजा

    Mon Apr 21 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी बिद्रे हत्याकांड मामले में कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है। पनवेल सेशन कोर्ट ने सात साल बाद अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने हत्या के मामले में दोषी अभय कुरुंदकर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा 20 हजार रुपये का जुर्माना भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved