img-fluid

भारत अब वैश्विक कल्याण के बड़े उद्देश्य के लिए काम कर रहा है : प्रधानमंत्री मोदी

May 06, 2022


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि आज सभी को लगता है कि भारत (India) अब ‘संभावना और क्षमता’ (‘Chance and Potential’) से आगे बढ़ रहा है (Moving On) और वैश्विक कल्याण (Global Welfare) सुनिश्चित करने के लिए एक बड़े उद्देश्य के लिए (For the Greater Cause) काम कर रहा है (Working) । पीएम मोदी ने जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन के ‘जीतो कनेक्ट 2022’ के उद्घाटन सत्र को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बात कही।


प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की थीम में ‘सबका प्रयास’ की भावना का उल्लेख किया और कहा कि आज भारत के विकास के संकल्पों को दुनिया अपने लक्ष्यों की प्राप्ति का माध्यम मान रही है। उन्होंने कहा, “वैश्विक शांति हो, वैश्विक समृद्धि हो, वैश्विक चुनौतियों से संबंधित समाधान हों या वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का सशक्तिकरण हो, दुनिया भारत की तरफ बड़े भरोसे से देख रही है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं कई यूरोपीय देशों को ‘अमृत काल’ के लिए भारत के संकल्प के बारे में जानकारी देने के बाद अभी-अभी वापस आया हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञता का क्षेत्र, कार्य क्षेत्र चाहे जो भी हो, विचारों में चाहे जितनी भी भिन्नता हो, लेकिन नए भारत का उदय सभी को जोड़ता है। उन्होंने आगे कहा, “आज सभी को लगता है कि भारत अब ‘संभावना और क्षमता’ से आगे बढ़कर वैश्विक कल्याण के एक बड़े उद्देश्य के लिए कार्य कर रहा है।”

सही उद्देश्य, स्पष्ट इरादा और अनुकूल नीतियों से जुड़ी अपनी बातों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि आज देश जितना संभव हो सकता है, प्रतिभा, कारोबार और प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश प्रतिदिन दर्जनों स्टार्टअप का पंजीकरण कर रहा है, प्रति सप्ताह एक यूनिकॉर्न बना रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब से सरकारी ई-मार्केटप्लेस यानी जीईएम पोर्टल अस्तित्व में आया है, सारी खरीद सबके सामने एक प्लेटफॉर्म पर होती है। अब दूरदराज के गांवों के लोग, छोटे दुकानदार और स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद सीधे सरकार को बेच सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज जीईएम पोर्टल पर 40 लाख से अधिक विक्रेता जुड़ चुके हैं। उन्होंने पारदर्शी ‘फेसलेस’ टैक्स निर्धारण, एक राष्ट्र-एक टैक्स, उत्पादकता से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में भी बात की।

प्रधानमंत्री ने कहा, “भविष्य का हमारा रास्ता और मंजिल दोनों स्पष्ट हैं। आत्मनिर्भर भारत हमारा रास्ता भी है और संकल्प भी। बीते सालों में हमने इसके लिए हर जरूरी माहौल बनाने में निरंतर परिश्रम किया है।” प्रधानमंत्री ने सभा से पृथ्वी के लिए काम करने का आग्रह किया, जिसमें पर्यावरण, कृषि, पुनर्चक्रण, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य देखभाल आदि शामिल है। उन्होंने कहा, “आज सरकार देश के हर जिले में स्वास्थ्य देखभाल और मेडिकल कॉलेज जैसी व्यवस्थाओं के लिए बहुत काम कर रही है।” उन्होंने जनसमुदाय से इस बात पर भी विचार करने का आग्रह किया कि उनकी संस्था इसे कैसे प्रोत्साहित कर सकती है।

Share:

खुशियों की दास्ताँ: ‘‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’’ ने नरेन्द्र की मुश्किलों को किया आसान 

Fri May 6 , 2022
मुरैना । नगर निगम मुरैना (Municipal Corporation Morena) के वार्ड क्रमांक 37 निवासी नरेन्द्र मजदूरी (Narendra Wage) करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वर्ष 2022 में बालिका प्रियल का जन्म हुआ तो गरीबी के कारण नरेन्द्र को उसकी पढ़ाई लिखाई, पालन-पोषण और भविष्य में बेटी (future daughter) की आगे की परिवरिश को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved