img-fluid

भारत न सिर्फ पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है बल्कि उनसे आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी

November 22, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित रखने पर जोर देते हुए कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसका सामना एक साथ मिलकर करने की जरूरत है. जी-20 समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जलवायु परिवर्तन से जंग अलग-थलग होकर नहीं, बल्कि एक होकर और समग्र रूप से लड़ी जानी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2030 तक 2.6 करोड़ हेक्टेयर अनउपजाऊ जमीन को फिर से उपयोग में लाना है, हम सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा दे रहे हैं. जी-20 समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने कम कार्बन और जलवायु अनुकूल विकास प्रक्रियाओं को अपनाया है. उन्होंने कहा कि भारत न सिर्फ पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है बल्कि उनसे आगे बढ़ रहा है.

इस साल सऊदी अरब जी-20 के वर्चुअल शिखर सम्मेलन का मेजबान है. इस सम्मेलन में दुनिया के सबसे अमीर और सबसे विकसित अर्थव्यवस्थाओं जैसे कि अमेरिका, चीन, भारत, तुर्की, फ्रांस, यूके और ब्राजील के नेता एक साथ हिस्सा ले रहे हैं. शनिवार को शिखर सम्मेलन में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कोविड-19 को लेकर विश्व की चुनौतियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी दूसरे विश्व युद्ध के बाद मानवता के इतिहास का सबसे बड़ी टर्निंग पॉइंट है. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान महामारी से नागरिकों और अर्थव्यवस्था को बचाने पर, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी है. पीएम मोदी ने इस मौके पर शासन प्रणाली में पारदर्शिता लाए जाने की बात कही.

Share:

प्रयागराज में शुरू हुई RSS की अहम बैठक, पहले दिन शुरुआती दो सत्रों में स्वयं सेवकों के कार्यों की हुई समीक्षा

Sun Nov 22 , 2020
प्रयागराज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल पूर्वी उत्तर प्रदेश की दो दिवसीय बैठक प्रयागराज में शुरू हो गई है. प्रयागराज के वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल गौहनिया में हो रही बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत, सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी समेत प्रमुख केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद हैं. स्वयं सेवकों के कार्यों की समीक्षा हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved