img-fluid

रूस की बजाय इस मुस्लिम देश से कच्चा तेल मंगा रहा भारत

January 05, 2025

डेस्क: रूस से भारत में कच्चे तेल के आयात में गिरावट आई है. दिसंबर के महीने में रुस से कच्चे तेल का आयात 13.2 परसेंट घटकर प्रतिदिन के हिसाब से 1.39 मिलियन बैरल रह गया है. जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 1.61 मिलियन बैरल प्रतिदिन था. लंदन बेस्ड कमोडिटी डेटा एनालिटिक्स प्रोवाइडर वोर्टेक्सा के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है. हालांकि, दिसंबर में दुनियाभर में कच्चे तेल के आयात के मामले में रूस पहले नंबर पर रहा. इसमें से 31 परसेंट कच्चे तेल का आयात अकेले भारत ने किया.


इसी दौरान देश के कुल कच्चे तेल आयात महीने दर महीने लगभग 4 परसेंट बढ़कर 4.46 मिलियन बैरल प्रतिदिन तक पहुंच गया है, जिसमें रूस के मुकाबले भारत ने कच्चे तेल का अधिक आयात इराक से किया. वोर्टेक्सा में मार्केट एनालिस्ट जेवियर टैंग ने द फाइनेंशियल एक्सप्रेस को जानकारी दी, दिसंबर में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जिन देशों से कच्चे तेल का आयात किया उनमें रूस, इराक, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और अंगोला शामिल रहे. इनमें से अंगोला अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए कच्चे तेल का पांचवा सबसे बड़ा सप्लायर बन गया है. जेवियर ने कहा, रूस से कच्चे तेल में गिरावट की प्रमुख वजह यह है कि भारत में रिफाइनर अफ्रीका और मिडिल ईस्ट से इसे आयात कराने लगे हैं.

Share:

कश्मीर पर बौखलाया पाकिस्तान, PM शहबाज शरीफ बोले- कश्मीरियों के लिए...

Sun Jan 5 , 2025
डेस्क: पाकिस्तान में आज यानी 5 जनवरी 2025 को कश्मीर के लोगों के लिए आत्मनिर्णय दिवस मनाया गया. इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा जम्मू और कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के पक्ष में रहा है. उन्होंने कहा कि हम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved