• img-fluid

    धरती को कोरोना से मुक्त कराने भारत निभाने जा रहा है अहम भूमिका : अमेरिकी एजेंसी

  • October 03, 2021

    वाशिंगटन। एक प्रमुख अमेरिका सहायता एजेंसी (america aid agency) ने कहा है कि धरती को कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से मुक्त करने में भारत(India) अहम भूमिका निभाने (play a key role) जा रहा है। बाइडन प्रशासन (Biden Administration) के तहत आने वाली यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट US Agency for International Development (US-AID) के मुताबिक, भारत (India) ने महामारी (Pandemic) से लड़ाई के लिए टीके की उत्पादन क्षमता (Vaccine Production Capacity) बढ़ाई है और अक्तूबर से वैक्सीन मैत्री और कोवाक्स के तहत टीके का निर्यात भी शुरू करने जा रहा है।
    ऐसे में ये स्पष्ट है कि महामारी से जूझ रहे पृथ्वी ग्रह को बचाने के लिए भारत की खोज और उसका निवेश अब पूरी दुनिया के काम आने वाला है। यूएस-एआईडी ने कहा, अभी हम कठिन समय से गुजर रहे हैं। टीकों का संकट है लेकिन भारत से उम्मीद है कि उसके फैसले से व्यवस्था पटरी पर लौटेगी।


    70 फीसदी आबादी को टीके का लक्ष्य
    यूएसएआईडी के प्रशासनिक अधिकारी सामंथा पॉवर ने भारत में नियुक्त रहे पूर्व अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा से ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा कि कोविड समिट की बैठकों में दुनिया के सभी देशों की 70 फीसदी आबादी को टीका लगाने पर मंथन हुआ है। अगले वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से पहले ये लक्ष्य हासिल करना है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि भारत मार्गदशर्क बन सकता है।

    दूसरे देशों ने भी रफ्तार पकड़ी है
    पॉवर ने कहा कि सिर्फ कोरोना वैक्सीन नहीं भारत में दूसरी और बीमारियों के टीकों का उत्पादन बढ़ा है। दूसरे देशों जैसे रवांडा, सेनेगल ने भी रफ्तार पकड़ी है और अपने यहां टीकों का उत्पादन कर रहे हैं। पॉवर ने कहा कि भारत की वो हर संभव मदद को तैयार है। दक्षिण अफ्रीकी देश भी बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे सभी विकासशील देशों की मदद करना भविष्य के लिए बहुत जरूरी है।

    Share:

    Bigg Boss 15: शो में उठा फिर से सलमान खान की शादी का सवाल, दबंग खान बोले- मैं ये तो नहीं कहूंगा कि...

    Sun Oct 3 , 2021
    डेस्क। टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 का आगाज 2 अक्तूबर को बेहद शानदार अंदाज में हुआ। इस दौरान सलमान खान ने इस सीजन शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स से लोगों का परिचय करवाया। बिग बॉस 15 के प्रीमियर एपिसोड में अफसाना खान भी नजर आईं जिन्हें पहले शो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved