• img-fluid

    भारत को मिलने वाला है वो ‘ब्रह्मास्त्र’, जो दुश्मनों को भेज देगा ‘पाताललोक’

  • December 21, 2024

    डेस्क: भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट-75I के तहत एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) तकनीक वाली छह नई पनडुब्बियां खरीदने की योजना बनाई है. ये पनडुब्बियां फ्यूल सेल AIP तकनीक का इस्तेमाल करेंगी, जिससे वे ज़्यादा समय तक पानी के अंदर रह सकेंगी और दुश्मन को उनका पता लगाना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने में देरी हो रही है.

    इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य अपने पनडुब्बी बेड़े को बढ़ाना है, जिसमें सबसे बड़ी समस्या है सही एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) सिस्टम का चयन है. भारतीय नौसेना को अभी भी दो प्रमुख दावेदारों के बीच चयन करना है, जो जर्मनी की थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम (TKMS) और स्पेन की नवांटिया है. तकनीकी मूल्यांकन, लागत संबंधी विचार और भारत की पानी के नीचे की क्षमताओं को आधुनिक बनाने की बढ़ती जरूरत के कारण यह निर्णय जटिल हो गया है.

    दरअसल, पनडुब्बी युद्ध आधुनिक नौसेना रक्षा का एक महत्वपूर्ण तत्व है, जो देशों को गुप्त अभियान चलाने और जमीन और पानी के नीचे दोनों जगह सटीक हमले करने की क्षमता देता है. इसी तरह AIP तकनीक पारंपरिक पनडुब्बियों के आधुनिकीकरण के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें सतह पर आने या स्नोर्कल का उपयोग किए बिना (बिना आवाज या बेहद कम आवाज) लंबे समय तक पानी में रहने की ताकत देती है.


    साइंसडायरेक्ट वेबसाइट के मुताबिक, समंदर के अंदर पनडुब्बी में अगर एआईपी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है तो वो इसे शांत और घातक हथियार बना देती है और हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से मिल कर ताकत बनाती है. पारंपरिक पनडुब्बियों में डीजल-इलेक्ट्रिक इंजन का इस्तेमाल होता है, जिसमें इन्हें एनर्जी लेने के लिए वायुमंडलीय ऑक्सीजन लेने की जरूरत होती है, ऐसे में पनडुब्बी को हर दिन सतह पर आना ही पड़ता है लेकिन जब एआईपी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है तो पनडुब्बी को सप्ताह में सिर्फ एक बार सतह पर आने की जरूरत होती है.

    इसके अलावा, एआईपी तकनीक से लैसे पनडुब्बियां बिना शोर किए गुपचुप तरीके से काम करती हैं. साथ ही दुश्मनों को पता भी न चले और सारी जानकारी जुटा सकती हैं, टोही जैसे मिशनों को पूरा कर सकती हैं. अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो ये इस टेक्नोलॉजी से लैस पनडुब्बियां 50 हजार घंटे तक बिना बाहर आए अंदर रह सकती हैं और आसानी से टारगेट तक पहुंच सकती हैं. ये पनडुब्बियां ग्रीन एनर्जी पर आधारित होती हैं.

    भारत की महत्वाकांक्षी परियोजना 75 आई जब पूरी हो जाएगी तब भारत के पास 6 डीजल-इलेक्ट्रिक, 6 एआईपी संचालित और 6 परमाणु हमला करने वाली पनडुब्बियां होंगी. मौजूदा वक्त में भारत के पास डीजल से चलने वाली हमलावर पनडुब्बियां 17 हैं और एक परमाणु चलित पनडुब्बी है.

    Share:

    भारत का बांग्लादेश से पहला मैच? चैंपियंस ट्रॉफी में ये हो सकता है पूरा शेड्यूल

    Sat Dec 21 , 2024
    डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर अहम जानकारी सामने आयी है. टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकती है. यह मैच 20 फरवरी को आयोजित हो सकता है. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और तीसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ हो सकता है. वेन्यू अभी तक कंफर्म नहीं हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved