img-fluid

भारत की हो रही प्रशंसा, पाकिस्तान को कोस रहा तालिबान, जानिए इसके पीछे की ये बड़ी वजह

March 09, 2022

नई दिल्ली। भारत (India) से बराबरी के चक्कर में पाकिस्तान (Pakistan) ने कुछ ऐसा कर दिया कि उसका आयरन फ्रेंड तालिबान (Taliban) भी अब उसे गालियां देते हुए हिंदुस्तान (India) की शान में कशीदे पढ़ रहा है। अफगानिस्तान में अनाज संकट से निपटने के लिए भारत सड़क मार्ग के जरिए सैकड़ों टन गेहूं की मदद भेज रहा है। भारत की इस मदद से कहीं अफगानिस्तान (Afghanistan) में उसका प्रभाव न बढ़ जाए, इस चिंता में पाकिस्तान ने भी आनन-फानन में गेहूं के कंसाइनमेंट (wheat consignment) बनाकर मदद के रूप में अफगानिस्तान भेज दिए।


अब पाकिस्तान (Taliban) की यह मदद उसे भारी पड़ रही है। अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान (Taliban) नेताओं ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने ऐसा सड़ा हुआ गेहूं (rotten wheat) उनके देश भेज दिया है, जिसे खाया नहीं जा सकता। तालिबानी नेताओं ने बेहतर गुणवत्ता वाला गेहूं भेजने के लिए भारत की जमकर प्रशंसा भी की। सोशल मीडिया पर तालिबानी नेता का बयान सामने आते ही पाकिस्तान एक बार फिर सोशल मीडिया (social media) पर ट्रोल हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तालिबान (Taliban) के एक अधिकारी को पाकिस्तानी गेहूं की गुणवत्ता के बारे में शिकायत करते हुए दिखाया गया है।

अफगान पत्रकार अब्दुलहक ओमेरी (abdulhaq omri) की ओर से शेयर किए गए ट्वीट में तालिबान (Taliban) अधिकारी कह रहा है कि पाकिस्तान की ओर से दान दिया गया गेहूं खाने योग्य नहीं है। इस वीडियो के बाद ट्विटर पर अफगान लोग पाकिस्तान की भर्त्सना करते हुए अच्छी गुणवत्ता वाला गेहूं देने के लिए भारत को धन्यवाद दे रहे हैं। Hamdullah Arbab नाम के एक अफगानी ने ट्विटर पर लिखा, अफगान लोगों को आपके निरंतर समर्थन के लिए भारत का धन्यवाद। जनता के लिए हमारे जन-हितैषी संबंध हमेशा के लिए रहेंगे। जय हिंद।

Share:

भारत को स्वदेशी हथियारों से भविष्य की जंग लड़ने के लिए तैयार रहने की जरूरत: सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे

Wed Mar 9 , 2022
नई दिल्ली । भारतीय सेना प्रमुख (Indian Army Chief) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Gen. Manoj Mukund Naravane) ने कहा है कि भारत (India) को स्वदेशी हथियारों (Indigenous Weapons) से भविष्य के युद्ध लड़ने (To Fight Future Wars) के लिए तैयार रहने की जरूरत है (Needs to be Ready) । उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, युद्ध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved