img-fluid

टीके के क्षेत्र में आत्मनिर्भर के लिए भारत बड़ाया कदम, Covaxin बनाएगी अब ये कंपनी

June 02, 2021

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र ने एक और कदम उठाया है। कोवैक्सीन (Covaxin) बना रही हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के साथ टेक्नोलॉजी पूरी पात्र आबादी का जल्द से जल्द टीकाकरण करने के उद्देश्य से केंद्र की मदद से देश में घरेलू टीकों का उत्पादन लगातार तेज किया जा रहा है। इस पहल के तहत डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (Department of Biotechnology) आत्मनिर्भर भारत 3.0 मिशन कोविड सुरक्षा के तहत तीन सार्वजनिक उद्यमों को मदद कर रहा है।

ये कंपनी हैं: हैफकाइन बायोफर्मास्यूटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मुंबई, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड, हैदराबाद और भारत इम्यूनोलॉजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड, बुलंदशहर, उ.प्र।

हैफकाइन बायोफार्मा, 122 साल पुराने हैफकाइन इंस्टीट्यूट की एक ब्रांच के रूप में निकला महाराष्ट्र राज्य का सार्वजनिक संस्थान है जो भारत बायोटेक लिमिटेड, हैदराबाद के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर व्यवस्था के तहत कोवैक्सिन टीका (Covaxine Vaccine) बनाने के लिए तैयारी कर रहा है। टीके का उत्पादन कंपनी के परेल स्थित कॉम्प्लेक्स में होगा।


हैफकाइन बायोफार्मा के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप राठौड़ ने कहा कि कंपनी का एक साल में कोवैक्सिन की 22.8 करोड़ खुराक का उत्पादन करने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि ‘कोवैक्सिन के उत्पादन के लिए हैफकाइन बायोफार्मा को केंद्र द्वारा 65 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र सरकार द्वारा 94 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है।’

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वैक्सीन डोज के प्रोडक्शन के लिए आठ महीने का समय दिया गया है इसलिए काम को युद्ध स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है। डॉक्टर से आइएएस बने राठौड़ ने बताया कि वैक्सीन उत्पादन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं- पहला दवा का पदार्थ बनाना और अंतिम दवा का प्रोडक्शन। दवा का पदार्थ बनाने के लिए हमें बायो सेफ्टी लेवल 3 (BSL 3) सुविधा बनाने की जरूरत है, जबकि हैफकाइन में पहले से ही फिल फिनिश की सुविधा उपलब्ध है।

बीएसएल 3 एक सुरक्षा मानक है जो ऐसी सुविधाओं पर लागू होता है जहां काम में Germs शामिल होते हैं जो सांस से शरीर में प्रवेश करके गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं। बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सचिव और ‘बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस कौंसिल की अध्यक्ष डॉ. रेणू स्वरूप कहती हैं कि ‘सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्ति का उपयोग करके वैक्सीन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने से हमारे देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के लिए टीकों की उत्पादन क्षमता वृद्धि का एक लंबा रास्ता तय होगा।’

Share:

खुशखबरी: Poco M3 Pro 5G फोन भारत में 8 जून को होगा लॉन्‍च, कंपनी ने किया कंफर्म

Wed Jun 2 , 2021
टेक कंपनी Poco का लेटेस्‍ट Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लांचिग को लेकर लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है, लेकिन अब इसकी भारत (India) में लॉन्चिंग डेट का खुलसा हो गया है । कंपनी ने कंफर्म किया है कि भारत में इस फोन को 8 जून को लॉन्च किया जाएगा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved