नई दिल्ली: देश में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और चीन से तनाव के बीच अस्त्र एयर कॉम्बैट मिसाइल का जल्द ही स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के जरिए परीक्षण किया जाएगा. दरअसल, चीन से मौजूद तनाव को देखते हुए भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. इसी के मद्देनजर भारतीय सेना अपने लड़ाकू विमानों को अस्त्र मिसाइल से लैस करने में जुट गई है. इसका परीक्षण अब लड़ाकू विमान तेजस से किया जाएगा. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से अस्त्र मिसाइल को तैयार किया गया है. स्वदेशी तकनीक से निर्मित अस्त्र मिसाइल ऑल वेदर बियोंड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल है. वहीं अब तेजस और विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल अस्त्र का एकीकरण लगभग पूरा हो गया है. अगले कुछ महीनों के भीतर स्वदेशी लड़ाकू विमान में स्वदेशी मिसाइल का परीक्षण शुरू हो जाएगा.
अस्त्र मिसाइल की रफ्तार आवाज की गति से भी तेज है और हर मौसम में ये अपने टारगेट पर सटीक वार करने में सक्षम है. इस अस्त्र मिसाइल की रेंज करीब 100 KM की है. अस्त्र मिसाइल का आकार अन्य मिसाइल की तुलना में काफी छोटा है और वजन भी हल्का है. अस्त्र मिसाइल करीब 3.8 मीटर लंबी और 7 इंच चौड़ी है. इसका वजन 154 किलो है. वहीं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अगले साल की पहली छमाही में 160 किमी की रेंज के साथ अस्त्र के मार्क-2 संस्करण का परीक्षण शुरू करने की भी योजना बनाई है. सूत्रों ने कहा कि 350 किलोमीटर की रेंज के साथ अस्त्र मार्क-3 के लिए भी समवर्ती रूप से काम चल रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved