img-fluid

BGT 2024 के लंबे ब्रेक के बाद इस देश की मेजबानी करेगा भारत; देखें शेड्यूल जारी

January 06, 2025

नई दिल्‍ली । बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024(border gavaskar trophy 2024) का अंत टीम इंडिया (Team India)के लिए निराशानजक रहा, सिडनी टेस्ट(sydney test) 6 विकेट हारने के बाद भारत ने सीरीज (India won the series)तो 1-3 से गंवाई ही साथ ही टीम का लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना भी अधूरा रह गया। 5 जनवरी को खत्म हुए सिडनी टेस्ट के बाद अब भारतीय टीम के पास आराम करने के लिए 16 दिन का ब्रेक है। टीम इंडिया को अब जनवरी के अंत में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। आईए एक नजर टीम इंडिया के आगे के शेड्यूल पर डालते हैं-


जनवरी के अंत में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी, इस टूर पर इंग्लिश टीम 5 टी20 मैच की सीरीज के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी। इंग्लैंड के भारत दौरे का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है, वहीं टूर का आखिरी मैच 12 फरवरी को होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे पहले 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी और सीरीज का अंत तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ होगा।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज शेड्यूल-

पहला टी20 मैच: 22 जनवरी, 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)

दूसरा टी20 मैच: 25 जनवरी, 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)

तीसरा टी20 मैच: 28 जनवरी, 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

चौथा टी20 मैच: 31 जनवरी, 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

पांचवां टी20 मैच: 2 फरवरी, 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

(सभी टी20 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल-

पहला वनडे: 6 फरवरी, 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

दूसरा वनडे: 9 फरवरी, 2025, कटक (बाराबती स्टेडियम)

तीसरा वनडे: 12 फरवरी, 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

(सभी वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे)

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड स्क्वॉड-

इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है, उनकी दोनों वाइट बॉल टीम के कप्तान जोस बटलर होंगे। वहीं बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन हीं किया है।

इंग्लैंड टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

इंग्लैंड वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

Share:

BGT 2024 की ‘सबसे घातक’ Combined Playing XI, इन 5 भारतीयों को मिली जगह, विराट हुए बाहर

Mon Jan 6 , 2025
नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia) बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series)खत्म होने के बाद हमने दोनों टीमों (both teams)की मिलाकर कंबाइंड प्लेइंग XI (Combined Playing XI)का चयन किया है। इस टीम में उन्होंने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 तो भारतीय टीम के 5 प्लेयर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved