नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में अप्रैल में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जो एक तरह से करीब- करीब डेथ वैली के तापमान के लेवल तक पहुंचने जा रहा है. डेथ वैली उत्तरी अमेरिका का सबसे गर्म और सबसे सूखा स्थान है. जहां गर्मियों में दिन का तापमान अक्सर चढ़ जाता है और 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इस तरह देखा जाए तो मई और जून में भीषण गर्मी की मौसम अभी बाकी है. उस दौरान गर्मी के मौसम की कल्पना की जा सकती है. इससे साफ है कि भारत में गर्मी लंबे समय तक जारी रहेंगी. इस तरह भारत में रहने वाले करोड़ों लोगों के लिए भीषण गर्मी का जल्दी आना एक भयावह असलियत बन गई है.
तेजी से बढ़ती गर्मी, लोगों की जिंदगी, बिजली की सप्लाई, महत्वपूर्ण फसलों और रोजगार पर भारी दबाव डाल रही है. देश में मई और जून के गर्मियों के महीनों में तेज गर्मी पड़ती हैं. लेकिन इस साल गर्मी का मौसम सामान्य से पहले आ गया है और इसके लंबे समय तक रहने का अनुमान है. इस हफ्ते देश में तापमान के खतरनाक स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान इस महीने कम से कम तीन बार 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. जो इस मौसम के औसत से 5 डिग्री अधिक है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved