• img-fluid

    भारत ने ब्रिक्स के विस्तार का हमेशा समर्थन किया है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • August 24, 2023


    जोहान्सबर्ग । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत (India) ने ब्रिक्स के विस्तार (Expansion of BRICS) का हमेशा समर्थन किया है (Has Always Supported) । 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन संगठन में जुड़ने के लिए 6 और देशों को न्योता दिया गया है। इन देशों में अर्जेंटीना, सऊदी अरब, यूएई, मिस्र, इथियोपिया और ईरान शामिल हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत ने हमेशा ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया है। भारत का मानना रहा है कि नए सदस्यों को जोड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में मजबूत होगा।


    मुझे खुशी है कि हमारी टीमों ने विस्तार के लिए तैयार किए गए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानकों, मानदंडों और प्रक्रियाओं पर आम सहमति बनाई है।इनके आधार पर हम ब्रिक्स में अर्जेंटीना, मिस्र, ईरान, सऊदी अरब, इथियोपिया और यूएई का स्वागत करने पर सहमत हुए हैं।मैं इन देशों के नेताओं और नागरिकों को बधाई देता हूं।

    जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस सफलता को एक देश की सीमित सफलता के रूप में नहीं बल्कि मानवजाति की महत्वपूर्ण सफलता के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।

    मुझे खुशी है कि हमारी टीमों ने विस्तार के लिए तैयार किए गए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानकों, मानदंडों और प्रक्रियाओं पर आम सहमति बनाई है।इनके आधार पर हम ब्रिक्स में अर्जेंटीना, मिस्र, ईरान, सऊदी अरब, इथियोपिया और यूएई का स्वागत करने पर सहमत हुए हैं।मैं इन देशों के नेताओं और नागरिकों को बधाई देता हूं।

    Share:

    एशियन गेम्स 2023 से पहले ही भारत को लगा तगड़ा झटका, इस खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे प्लेयर्स

    Thu Aug 24 , 2023
    नई दिल्ली। एशियन गेम्स (asian games) 2023 का आयोजन चीन के ग्वांगझू शहर (guangzhou city of china) में होना है। इस बार एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Teem) हिस्सा लेगी। अब खेल मंत्रालय (sports ministry) ने साफ किया है कि चयन मानदंडों (selection criteria) को पूरा नहीं करने के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved