नई दिल्ली: भारत के युवा स्टार डी गुकेश (D Gukesh) शतरंज की दुनिया के नए चैंपियन (new champion of the chess world) बन गए हैं. सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन (Ding Liren of China) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही गुकेश चेस के इतिहास में सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन गए है. गुरुवार 12 दिसंबर को चैंपियनशिप के 14वें और आखिरी राउंड में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन ने एक छोटी सी गलती की, जो उन्हें भारी पड़ी.
इसके साथ ही सिर्फ 18 साल की उम्र में भारत के गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर रिकॉर्ड बना दिया. खास बात ये है कि वो 18वें वर्ल्ड चेस चैंपियन भी हैं. सिंगापुर में पिछले कई दिनों से चल रही वर्ल्ड चैंपियशिप में चीन के डिंग और भारत के गुकेश के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी. डिंग ने पिछले साल ये चैंपियनशिप जीती थी.
ऐसे में वो डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में इस चैंपियनशिप में उतरे थे. वहीं गुकेश ने इस साल के शुरुआत में हुए कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर चैलेंजर के रूप में इस चैंपियनशिप में प्रवेश किया था. वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहुंचने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय और दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.
गुरुवार 12 दिसंबर को गुकेश और डिंग के बीच चैंपियनशिप का 14वां और आखिरी राउंड हुआ. इससे पहले खेले गए 13 राउंड में दोनों ने 2-2 मैच जीते थे, जबकि बाकी 9 मैच ड्रॉ रहे थे. ऐसे में दोनों के बराबर 6.5 पॉइंट्स थे. ऐसे में ये मुकाबला निर्णायक था. अगर ये मैच भी ड्रॉ होता तो दोनों के 7-7 पॉइंट्स होते और फिर फैसला टाईब्रेकर से होता लेकिन चेन्नई के चमत्कारी ग्रैंडमास्टर गुकेश ने इसकी नौबत नहीं आने दी. भारतीय सनसनी ने इस आखिरी मैच में चीनी ग्रैंडमास्टर को मात देते हुए 7.5 – 6.5 के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया.
जैसे ही डिंग ने रिजाइन किया, गुकेश अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाए और अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे रोने लगे. उनके चेहरे पर जीत की खुशी, सपने के सच होने का एहसास और एक राहत साफ नजर आ रही थी, जबकि उनकी आंखों से आंसू भी बह रहे थे. इस जीत से गुकेश ने अपना नाम सिर्फ भारतीय चेस ही नहीं, बल्कि विश्व चेस में हमेशा के लिए अमर कर दिया. विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले गुकेश सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इस जीत के इनाम के तौर पर गुकेश को 18 करोड़ रुपये भी मिलेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved