पेरिस । फ्रांस ने घोषणा की है कि वह कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत को 120 वेंटिलेटर और 50,000 टेस्ट किट मुहैया कराएगा. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि जिस समय फ्रांस महामारी के गंभीर समय से गुजर रहा था, तब भारत ने जरूरी दवाओं का निर्यात कर फ्रांस की मदद की थी. अब जब भारत में कोरोना महामारी चरम पर है, ऐसे में फ्रांस उसकी मदद करना चाहता है.
इसी मदद को लेकर फ्रांस की वायु सेना का A330 MRTT एयरक्राफ्ट भारत के लिए रवाना हो चुका है. इसमें 120 वेंटिलेटर्स हैं. जिनमें से 50 ओसिरिस-3, 70 युवेल 830 वेंटिलेटर्स हैं. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनेन ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि विपत्ति के समय है ऐतिहासिक संबंध बनते हैं.
France is donating #COVID19 medical equipment to India & sharing technical expertise.
The French Air Force A330 MRTT aircraft is on its way to deliver:
– 50 Osiris-3 ventilators
– 70 Yuwell 830 ventilators
– 50k IgG/IgM test kits
– 50k nose & throat swabs pic.twitter.com/1dGP8IWhFa— French Embassy in India 🇫🇷🇪🇺 (@FranceinIndia) July 27, 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved