img-fluid

ट्रेड वॉर के बीच भारत को मिला रूस का साथ, पुतिन ने की मेक इन इंडिया की तारीफ

  • April 04, 2025

    डेस्क: अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने के बीच भारत को अपने दोस्त रूस का समर्थन मिला है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को निवेश के लिए सबसे अच्छा देश बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेश करना फायदेमंद और स्थिर है.

    पुतिन का यह बयान ऐसे समय आया है जब 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कई देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसमें भारत पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. इससे पहले ट्रंप ने भारत को व्यापार के लिए मुश्किल देश बताया था. ट्रंप के इन कदमों के बीच पुतिन ने भारत के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की भी तारीफ की है.

    रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है. उनकी पहल ‘मेक इन इंडिया’ के बारे में सभी जानते हैं.’ पुतिन ने यह भी बताया कि रूस भारत में खुद उत्पादन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि हाल ही में हमारी कंपनी रोसनेफ्ट ने भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा 20 अरब डॉलर का निवेश किया है.’


    रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को निवेश के लिए शानदार जगह बताया. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की सरकार निवेश के लिए विश्वसनीय और स्थिर माहौल बना रही है. भारतीय नेतृत्व, अर्थव्यवस्था सहित सभी क्षेत्रों में देश को प्राथमिकता देने वाली नीतियों का पालन कर रहा है.’

    पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 27% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री को अपना दोस्त बताया लेकिन कहा कि व्यापार के मामले में भारत अमेरिका के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा है. हालांकि, फार्मास्युटिकल्स, सेमीकंडक्टर, ऊर्जा और कुछ खनिज पदार्थों को इस टैरिफ से छूट दी गई है, क्योंकि ये उत्पाद अमेरिका में उपलब्ध नहीं हैं.

    Share:

    वक्फ संशोधन विधेयक पर CM मोहन यादव बोले- ‘मुस्लिम समाज के लोगों ने जिस तरह से इस बिल का…’

    Fri Apr 4 , 2025
    भोपाल: वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) 2025 लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) से पारित होने के बाद शुक्रवार (4 अप्रैल) को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा​ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सभी वर्गों की चिंता करते हैं. उसी का नतीजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved