• img-fluid

    Winter Olympics: चीन पहुंचते ही भारत को लगा झटका, एक सदस्य निकला कोविड पॉजिटिव

  • February 02, 2022


    नई दिल्ली: भारत के शीतकालीन ओलिंपिक (Winter Olympics-2022) दल के मैनजर मोहम्मद अब्बास वानी (Mohammed Abbas Wani) को बीजिंग हवाई अड्डे पहुंचने पर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है. अब्बास वानी छह सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा हैं जिसमें एकमात्र खिलाड़ी कश्मीर के स्कीअर आरिफ खान (Arif Khan)हैं. आरिफ स्लालोम और जाइंट स्लालोम वर्ग में भाग लेंगे. भारत के दल प्रमुख हरजिंदर सिंह है और एल सी ठाकुर अल्पाइन कोच, पूरन चंद तकनीशियन और रूप चंद नेगी टीम अधिकारी हैं.

    भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया कि वानी पॉजिटिव पाए गए हैं और दल प्रमुख हरजिंदर आयोजकों से दोबारा जांच के लिए बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया ,‘‘भारतीय दल के मैनेजर अब्बास वानी बीजिंग हवाई अड्डे पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दल प्रमुख हरजिंदर सिंह दोबारा जांच का प्रयास कर रहे हैं. खिलाड़ी और उनके कोच को दूसरे फ्लैट में भेज दिया गया है.’’ बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक चार से 20 फरवरी तक होंगे.


    आरिफ पर है जिम्मेदारी
    बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक चार से 20 फरवरी तक होंगे. इन शीतकालीन ओलिंपिक खेलों में भारत की ओर से 31 वर्ष के स्कीअर आरिफ खान ही इकलौते खिलाड़ी हैं. आरिफ दो स्पर्धाओं में भाग लेंगे और उनका लक्ष्य शीर्ष 30 में जगह बनाना है. जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में रहने वाले आरिफ इन खेलों में स्लालोम और जाइंट स्लालोम वर्ग में भाग लेंगे और ये स्पर्धाएं 13, 16 फरवरी को आयोजित की जाएंगी. आरिफ ने 2017 में सापोरो में आयोजित की गए एशियाई शीतकालीन खेलों में भी भाग लिया था.

    कश्मीर के युवाओं की छवि बदलना चाहते हैं आरिफ
    आरिफ ने इन खेलों के लिए रवाना होने से पहले अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को 22 जनवरी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने राज्य के युवाओं की छवि बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा था, “मेरा यह लक्ष्य था कि मैं कश्मीर के युवाओं की छवि को बदलूं. मैं दिखाना चाहता हूं कि कश्मीरी युवा सिर्फ पत्थरबाज नहीं हैं. हमें ऐसे आदर्श युवाओं की जरूरत है जो यहां के युवाओं को अच्छा करने के लिए प्रेरित कर सके. मुझे याद है कि जब 2010 में शाह फेजर ने यूपीएससी की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था तो कई लोग उनसे प्रेरित हुए और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े. क्रिकेट में भी कश्मीर के युवा खिलाड़ी आईपीएल में खेले तो इसका असर यहां के युवाओं पर पड़ा था.”

    Share:

    लव मैरिज को हुए थे 9 ही महीने, पति ने कर दिया पत्नी का सौदा; जयपुर में बेचा

    Wed Feb 2 , 2022
    डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में प्यार , शादी औऱ फिर धोखे का मामला सामने आया है. देवर ने भाभी की ही बहन को पहले प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसे शादी की. हद तो तब पार हो गई जब पति ने अपनी ही पत्नी को रुपये कमाने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved