img-fluid

भारत को लगा बड़ा झटका, हॉकी-कुश्ती समेत कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए गए ये खेल

October 22, 2024

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के अगले एडिशन का आयोजन 2026 में ग्लासगो में होना है. मंगलवार को इस इवेंट के कार्यक्रम के बारे में घोषणा की गई. इसका आयोजन 23 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कॉटलैंड में किया जाएगा. इस एडिशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया, जिसके चलते भारत को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, ग्लासगो एडिशन से ऐसे कई खेलों को हटा दिया गया है, जिनमें भारत का प्रदर्शन बढ़िया रहता है. इन खेलों में भारतीय एथलीट मेडल भी जीतते रहे हैं. इसमें हॉकी, क्रिकेट, रेसलिंग, बैडमिंटन और शूटिंग जैसे खेल शामिल हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स का पिछला एडिशन बर्मिंघम हुआ था, जिसमें 19 खेलों आयोजन हुआ था. अब इसमें से हॉकी, क्रिकेट, रेसलिंग, शूटिंग, बैडमिंटन, डाइविंग, बीच वॉलीबॉल, रोड साइकलिंग, माउंटेन बाइकिंग, रिदमिक जिमनास्टिक, रग्बी सेवन, स्क्वॉश, टेबल टेनिस, पैरा टेबल टेनिस, ट्रायथलॉन और पैरा ट्रायथलॉन को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इनमें कम से कम 5 खेल ऐसे हैं, जिनमें भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है. भारतीय एथलीट इन खेलों में मेडल लाते रहे हैं. अब इनके हटने से कई मेडल का नुकसान हो सकता है.


एक तरफ जहां कई खेलों को हटाया गया है. वहीं कुछ खेल ऐसे भी हैं, जिन्हें इस एडिशन के लिए शामिल किया गया है. ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजकों के मुताबिक इस बार एथलेटिक्स, पैरा एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बाउल्स, पैरा बाउल्स, स्विमिंग, पैरा स्विमिंग, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक, ट्रैक साइकलिंग, पैरा ट्रैक साइकलिंग, नेट बॉल, वेट लिफ्टिंग और पैरा पॉवरलिफ्टिंग, जुडो, 3*3 बास्केटबॉल और 3*3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल जैसे इवेंट शामिल किए गए हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 खत्म होने के सिर्फ 2 सप्ताह के बाद ही हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसका शेड्यूल 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच है, जो वावरे, बेल्जियम और अम्स्टेलवीन और नीदरलैंड्स में होगा. ऐसा माना जा रहा है कि इसे देखते हुए हॉकी को हटाने का फैसला किया गया. हॉकी के बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है. इसमें मेंस टीम ने तीन बार सिल्वर और दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है. वहीं विमेंस टीम ने एक गोल्ड मेडल समेत कुल 3 मेडल हासिल किए हैं.

हॉकी के अलावा शूटिंग और रेसलिंग, दो ऐसे खेले हैं, जिनमें पिछले एडिशन में भारतीय एथलीट्स मेडल हासिल कर चुके हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स स्कॉटलैंड ने अपने प्रपोजल में बताया था कि सभी प्रतियोगिताओं का वेन्यू करीब 12 किलोमीटर के रेंज में होगा. लेकिन शूटिंग रेंज ग्लासगो से करीब 100 किलोमीटर दूर है. इसलिए इसे भी लिस्ट से हटाया गया. आयोजकों ने इनमें कई खेलों को हटाने के पीछे कम समय सीमा और पैसे की कमी भी एक बड़ा कारण बताया है.

Share:

ब्रिक्स समिट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कजान पहुंचे, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी द्विपक्षीय मुलाकात

Tue Oct 22 , 2024
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ब्रिक्स समिट (BRICS Summit) में हिस्सा लेने के लिए रूस (Russia) पहुंच गए हैं. वह मंगलवार को रूस के कजान (Kazan) शहर पहुंचे. इस दौरान वह सबसे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी 16वें ब्रिक्स समिट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved