• img-fluid

    भारत के पास अच्छे खिलाडी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनकी धज्जियां उड़ा देंगे: शेन वार्न

  • December 24, 2020

    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न का कहना है कि भारतीय टीम उत्कृष्ट खिलाड़ियों से सजी हुई है, लेकिन पहले टेस्ट की तरह ही दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारत के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा देंगे। 

    बता दें कि, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए पहले डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 पर ऑउट हो गयी थी, जिसके चलते उन्हें तीसरे दिन ही 08 विकेट से हार का सामना करना पडा था।

    वॉर्न ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, “मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम उनकी धज्जियां उड़ा देगी। उनके पास केएल राहुल जैसा उत्कृष्ट खिलाडी है। युवा (शुभमन) गिल भी टीम में होगा। (अजिंक्य) रहाणे एक शानदार खिलाडी हैं। हम जानते हैं कि (चेतेश्वर) पुजारा क्या कर सकते हैं।”

    भारत अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों – कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बिना मैदान में उतरेगा। विराट अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते भारत वापस लौट गए, जबकि शमी की कलाई में फ्रैक्चर है।

    वार्न ने कहा, “शमी का ना होना एक बड़ा नुकसान है। वह एक शानदार गेंदबाज हैं। और अगर आप मेलबर्न की परिस्थितियों को देखते हैं तो शमी को यहां बहुत फायदा मिलता, क्योंकि वे सीम पर गेंदबाजी करते हैं।”

    हालांकि, वार्न का मानना ​​है कि पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों की आलोचना की तुलना में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जीत के लिए अधिक श्रेय दिया जाना चाहिए।

    उन्होने कहा, “मैं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दूंगा, और खासकर गेंदबाजों को जिन्होने शानदार गेंदबाजी की। वे शानदार थे। चार गेंदबाजों के साथ 
    ग्रीन, वे लंबे समय से अच्छे गेंदबाज हैं। वे अब खुद को महान गेंदबाजों में बदल रहे हैं। उन्हें एडिलेड में काम करते देखना शानदार था। कमिंस, हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन की मौजूदा चौकड़ी ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी गेंदबाजी इकाई बनने के लिए पहले से ही ट्रैक पर है।”

    वार्न ने कहा, ”निश्चित तौर पर उनकी तुलना मेरे दौर से गेंदबाजों से की जाएगी। अगर अगले पांच साल तक या ऐसे ही गेंदबाजी करते रहे तो शायद यह आस्ट्रेलिया का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण होगा।”

    भारत और ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 26 दिसंबर को एक दूसरे का सामना करेंगी। चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। 

    Share:

    अकादमी के घुड़सवारों ने मध्य प्रदेश को दिलाए अब तक तेरह पदक 

    Thu Dec 24 , 2020
    भोपाल। दिल्ली के आर्मी पोलो ग्राउण्ड पर खेली जा रही जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक जीतकर प्रदेश का गौरवान्वित कर रहे हैं। प्रतियोगिता में आज अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। इससे पूर्व बुधवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved