• img-fluid

    भारत ने केयर्न्स को दिए 7900 करोड़ रुपये, रेट्रो टैक्स विवाद का किया निपटारा

  • February 25, 2022

    नई दिल्ली। भारत सरकार (Indian government) ने केयर्न्स एनर्जी पीएलसी (Cairns Energy Plc) को 7900 करोड़ रुपये का भुगतान करके सात साल पुराने टैक्स (Tax) विवाद पर विराम लगा दिया। बता दें कि यह रकम रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स (retrospective tax) के रूप में वसूली गई थी। इस संबंध में कंपनी ने भी बयान जारी कर दिया है। कैप्रिकॉर्न एनर्जी पीएलसी की ओर से जारी बयान में कहा कि कंपनी को 1.06 बिलियन डॉलर मिले हैं, जिसमें से 70 फीसदी रकम शेयरधारकों को लौटा दी जाएगी।

    बता दें कि इस मामले में टैक्स डिपार्टमेंट ने 2012 के कानून का इस्तेमाल किया था, जिससे विभाग को 50 साल पीछे जाकर नियम लागू करने का अधिकार मिल गया। ऐसे में वे कंपनियां भी दायरे में आ गईं, जिनका मालिकाना हक भले ही विदेशों में चला गया, लेकिन संपत्ति भारत में थी। इस नियम के तहत केयर्न्स पर 10,247 करोड़ रुपये का टैक्स लगा दिया गया।


    गौरतलब है कि केयर्न्स ने 2006-07 के दौरान भारत में कारोबार किया था। इसके बाद कंपनी ने भारतीय यूनिट 2011 में वेदांता को बेच दी थी। 2014 में इसी कंपनी के लाभ का हवाला देते हुए टैक्स लगा दिया गया। ब्रिटिश कंपनी ने इसके विरोध में मुकदमा दायर कर दिया। साथ ही, कहा कि पुनर्गठन तक कंपनी ने अपने सभी करों का भुगतान कर दिया था और तत्कालीन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि भी की थी, लेकिन टैक्स डिपार्टमेंट ने 2014 में कंपनी की भारतीय यूनिट में बचे शेयरों को जब्त कर लिया और बाद में बेच भी दिया।

    इसके बाद कंपनी का टैक्स रिफंड भी रोक दिया गया और बचे हुए टैक्स की मांग करते हुए लाभांश भी रोक लिया। यह पूरी रकम 7900 करोड़ रुपये थी। इसके विरोध में कंपनी ने भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय अदालत में खींच लिया था, जहां सुनवाई के बाद 22 दिसंबर 2020 को फैसला कंपनी के पक्ष में सुनाया गया। फैसले में भारत सरकार को जुटाया गया टैक्स ब्याज और जुर्माने के साथ लौटाने का आदेश दिया गया।

    Share:

    NSE स्कैम में CBI ने आनंद सुब्रमण्‍यम को किया अरेस्‍ट, चेन्नई से हुई गिरफ्तारी

    Fri Feb 25 , 2022
    चेन्नई । NSE स्कैम में CBI ने आनंद सुब्रमण्‍यम को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी बीती रात चेन्नई से हुई है. NSE के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) आनंद सुब्रमण्‍यम से तीन दिन पहले पूछताछ के बाद बृहस्‍पतिवार देर रात CBI ने यह कार्रवाई की है. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) पर हुए को-लोकेशन घोटाले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved