• img-fluid

    कोरोना वायरस के नए मामलों से भारत को थोड़ी राहत, संक्रमण के चलते तालाबंदी अभी जारी

  • May 17, 2021

     

    नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के खिलाफ जारी जंग का असर दिखने लगा है। अच्छी खबर यह है कि 27 दिन बाद कोरोना के नए मरीजों की संख्या 3 लाख से कम आई है। सक्रिय मामलों में एक लाख से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल (Union health ministry) से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दक्षिणी राज्यों को छोड़ दें तो पूरे देश में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आ रही है और ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं। रविवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,81,683 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को तीन लाख से कम (2,94,378) संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान 3,78,388 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और 4,092 और लोगों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 49 लाख 62 हजार से ज्यादा हो गई है। इनमें से दो करोड़ 11 लाख 67 हजार से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं और अब तक 2,74,411 लोगों की जान जा चुकी है। सक्रिय मामले 35,12,660 रह गए हैं। एक दिन पहले एक्टिव केस 36,17,185 थे।


    दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नए मामलों में गिरावट जारी

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा और महाराष्ट्र समेत कई प्रमुख राज्यों में नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तमिलनाडु में मामले बढ़ रहे हैं और केरल (Kerla) एवं कर्नाटक में भी ज्यादा कमी नजर नहीं आ रही। आंध्र प्रदेश में रिकॉर्ड 24,171 नए मामले मिले हैं। बंगाल (Bengal) में भी मामले स्थिर बने हुए हैं। बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी मामले कम हो रहे हैं।

    शनिवार को 18.32 लाख टेस्ट

    भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को देश भर में 18,32,950 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 31 करोड़ 48 लाख 50 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

    Share:

    यूपी में BJP MLA के लापता होने के पोस्‍टर, ग्रामीणों ने 1000 रुपये के इनाम का किया ऐलान

    Mon May 17 , 2021
    बाराबंकी। एक तरफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को लेकर जिलों का दौरा कर रहें हैं, वहीं बाराबंकी जिले में बीजेपी विधायक (BJP MLA)से नाराज ग्रामीणों ने उनके लापता होने का पोस्टर(BJP MLA Missing poster) चिपका दिया है। पोस्टर में बीजेपी विधायक (BJP MLA) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved