नई दिल्ली । अरुणाचल मामले में (In Arunachal Case) चीन की चाल का (To China’s Move) भारत ने करारा जवाब दिया (India Gave Befitting Reply) । भारत के विदेश मंत्रालय ने 2 अप्रैल को चीन द्वारा बदले गए इन 11 जगहों के नाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चीन पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है, लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं बदल सकती कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस खबर पर जानकारी देते हुए कहा कि भारत चीन की इस हरकत का मजबूती से खंडन करता है और अरुणाचल प्रदेश के यह सभी इलाके भारत के थे और रहेंगे। अरुणाचल भारत का अटूट भाग हैं। नाम बदलने का प्रयास इस वास्तविकता को नहीं बदलेगा।
यह तीसरी बार है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का ‘नाम बदला’ है, जिसे वह तिब्बत का दक्षिणी भाग जंगनान कहता है। चीन द्वारा जारी नामों की सूची में पांच पर्वत शिखर, दो भूमि क्षेत्र, दो आवासीय क्षेत्र और दो नदियां शामिल हैं। चीन ने इससे पहले 2018 और 2021 में इसी तरह की सूचियां जारी की थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved