img-fluid

‘भारत-फ्रांस के रिश्ते टर्निंग प्वाइंट पर’, दौरे से पहले PM मोदी का बड़ा इंटरव्यू

July 13, 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह अपने दो दिन के दौरे पर फ्रांस रवाना हुए हैं. पीएम यहां ऐतिहासिक बेस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. रवानगी से पहले प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी अखबार को इंटरव्यू दिया और दोनों देशों के संबंधों पर बात की. उन्होंने कहा है कि फ्रांस-भारत के रिश्तों का यह टर्निंग प्वाइंट है, जो विश्व के लिए भी अहम होने जा रहा है. पीएम ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बयान दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रेंच अखबार Les Echos को बताया, ‘कोरोना के बाद वर्ल्ड ऑर्डर में बदलाव आया है, इसमें भारत-फ्रांस की साझेदारी अहम किरदार निभा रही है. इस दौरे में हमारा फोकस आने वाले 25 साल के लिए रोडमैप तैयार करना है. बुरे से बुरे वक्त में हम साथ रहे हैं और हमारी कोशिश दोस्ती को और भी मज़बूत करने की है.’

चीन को लेकर जब प्रधानमंत्री से सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि भारत हमेशा बातचीत के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान चाहता है. सभी देशों की संप्रभुता, अंतरराष्ट्रीय कानून कायम रखना भी जरूरी है. हमारा मानना ​​है कि इसके माध्यम से स्थायी क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता की दिशा में सकारात्मक योगदान दिया जा सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ देशों के लिए भारत एक बेहतरीन साथी बन सकता है, जो उन्हें पूर्वी हिस्से से जोड़ेगा. यह एक तरह से पुल का काम करेगा. पीएम बोले कि दोनों देश SAGAR विज़न के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिसका लक्ष्य इंडो-पैसेफिक रीजन में सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देना है. भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शांति जरूरी है.

पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से कई बार बात की है. मैं हिरोशिमा में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिला था और हाल ही में, मैंने राष्ट्रपति पुतिन से दोबारा बात की है. भारत का रुख स्पष्ट, पारदर्शी और सुसंगत रहा है.


प्रधानमंत्री ने इंटरव्यू में बताया कि मैंने उनसे कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है, हमने दोनों पक्षों से बातचीत और कूटनीति के जरिए मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया है. हमारा मानना ​​है कि सभी देशों का दायित्व है कि वे दूसरे देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करें, अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करें और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन करें.

बता दें कि पीएम मोदी के इस दौरे का सबसे बड़ा हाइलाइट 26 राफेल लड़ाकू विमान, 3 पनडुब्बी की डील बताया जा रहा है. भारत ने पहले भी फ्रांस से राफेल विमान खरीदे थे, अब यह एक और बड़ी डील हो रही है. क्योंकि का यह राफेल का एडवांस वर्जन है, जिसे भारत आने वाले वर्षों के लिए भारत के लिए सुरक्षित कर रहा है.

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे का शेड्यूल
फ्रांस दौरे से पहले PM मोदी का इंटरव्यू, रूस-यूक्रेन युद्ध पर कही बड़ी बातविदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे, इसके बाद वह यूएई रवाना होंगे. पीएम मोदी यहां बेस्टिल डे परेड में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने पीएम मोदी को इसके लिए न्योता भेजा था. पीएम मोदी के सम्मान में राजकीय भोज, डिनर भी आयोजित किया जाएगा. साथ ही मोदी फ्रांस के पीएम, सीनेट और असेम्बली के अध्यक्षों, स्थानीय बिजनेसमैन से भी मुलाकात करेंगे. 15 जुलाई को पीएम मोदी अबुधाबी रवाना होंगे.

Share:

शाहरुख खान ने क्यों कहा- अभी घुटने टेकने की नौबत से बहुत दूर हैं

Thu Jul 13 , 2023
मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म जवान के प्रमोशन में बिज़ी चल रहे हैं. इस फिल्म का प्रिव्यू रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे शाहरुख के फैंस ने खूब पसंद किया. हर तरफ फिल्म जवान की चर्चा के बीच शाहरुख खान खुद गुरुवार को अपने फैंस से बाते करने आ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved