img-fluid

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वर्ण भंडार में भी आई तेजी

June 19, 2021

नई दिल्ली । देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) 11 जून, 2021 को समाप्त सप्ताह में 3.074 अरब डॉलर बढ़कर 608.081 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह ऑलटाईम हाई पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (Reserve Bank of India) के शुक्रवार को जारी आंकड़े ये बताते हैं.

इससे पहले, 4 जून, 2021 को समाप्त सप्ताह में 6.842 अरब डॉलर बढ़कर 605.008 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. यह पहली बार 600 अरब डॉलर को पार कर गया था. इससे पहले 28 मई, 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.271 अरब डॉलर बढ़कर 598.165 अरब डॉलर हो गया था.


एफसीए के बढ़ने की वजह विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त
भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 11 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में हुई अच्छी वृद्धि है. यह कुल मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां रिपोर्टिंग वीक के दौरान 2.567 अरब डॉलर बढ़कर 563.457 अरब डालर हो गईं. एफसीए डॉलर में व्यक्त की जाती हैं. इसमें डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन में अंकित संपत्तियां भी शामिल हैं.

देश के स्वर्ण भंडार में भी आई तेजी
रिपोर्टिंग वीक के दौरान स्वर्ण भंडार 49.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.101 अरब डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में एसडीआर यानी विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 10 लाख डॉलर घटकर 1.512 अरब डॉलर रह गया. वहीं, आईएमएफ के पास देश का आरक्षित भंडार भी 1.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.011 अरब डॉलर हो गया.

Share:

श्रीलंका में कोरोना पॉजिटिव हुआ शेर, चिड़ियाघर ने भारत से मांगी मदद

Sat Jun 19 , 2021
कोलंबो। श्रीलंका प्राणी उद्यान (Sri Lanka Zoological Park) के अधिकारियों ने यहां के एक चिड़ियाघर(Zoo) में एक शेर के कोरोना वायरस से संक्रमित (lion infected with corona virus) पाए जाने के बाद भारत से सहायता मांगी (sought help from india) है. यहां राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के प्रमुख ने कहा कि वे ‘थोर’ नाम के 11 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved