एडिलेड। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ प्रशिक्षण पर लौट आये हैं। स्मिथ पीठ में सूजन के कारण अभ्यास सत्र से हट गए थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिय(सीए) ने स्मिथ की वापसी का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में स्मिथ नेट्स प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करते नजर आए। इस वीडियो को सीए ने कैप्शन दिया, “स्टीव स्मिथ आज नेट्स में वापस आ गए हैं।”
इससे पहले मंगलवार को स्मिथ अभ्यास सत्र में देरी से पहुंचे थे और उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी भी नहीं की थी। वह सिर्फ सहायक स्टाफ के साथ वार्मअप करते नजर आए और असहज होकर फीजियो के साथ मैदान से बाहर आ गए थे।
उल्लेखनीय है कि भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं,जिनमे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और विल पुकोवस्की शामिल हैं। कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट से पदार्पण करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें तभी टीम में शामिल किया जाएगा जब वह कन्कशन प्रोटोकॉल और फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved