img-fluid

भारत ने OIC के बयान पर जताया कड़ा ऐतराज, कहा- यासीन मलिक से हमदर्दी क्यों?

May 28, 2022

नई दिल्ली। यासीन मलिक (Yasin Malik) के मामले में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) (Organisation of Islamic Cooperation – OIC) द्वारा कोर्ट के फैसले की आलोचना करने पर भारत (India) ने कड़ा ऐतराज जताया है. केंद्र सरकार (central government) ने शुक्रवार को कहा कि ओआईसी की यह टिप्पणी अस्वीकार्य है। इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि, यासीन मलिक को सजा कोर्ट में दिए गए साक्ष्य और सबूतों के आधार पर दी गई है।

दरअसल इस्लामिक सहयोग संगठन के मानवाधिकार आयोग ने आतंकी गतिविधियों में संलिप्त यासीन मलिक के प्रति सहानुभूति जताई थी. इसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि, “दुनिया आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस चाहती है इसलिए हम ओआईसी से आग्रह करते हैं कि यासीन मलिक की सजा को किसी भी तरह से अनुचित नहीं ठहराया जाए।”


इससे पहले गुरुवार को इस्लामिक समूह के मानवाधिकार विंग ने यासीन मलिक को दोषी ठहराए जाने की निंदा करते हुए कहा था कि यह फैसला व्यवस्थित भारतीय पूर्वाग्रह और कश्मीरी मुसलमानों के उत्पीड़न को दर्शाता है. “ओआईसी-आईपीएचआरसी भारत में फर्जी मुकदमे के बाद मनगढ़ंत आरोपों में प्रमुख कश्मीरी राजनेता यासीन मलिक की अवैध सजा की निंदा करता है।”

‘निर्दोष कश्मीरियों के खिलाफ मानवाधिकारों का उल्लंघन’
इस्लामिक सहयोग संगठन के मानवाधिकार आयोग ने यह भी कहा कि, “निर्दोष कश्मीरियों के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन के ऐसे कृत्यों का उद्देश्य कश्मीरियों को उनके आत्मनिर्णय के वैध अधिकार से वंचित करना है. यह न केवल भारतीय न्याय का उपहास है बल्कि लोकतंत्र के दावों को भी उजागर करता है।

बता दें कि यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की कोर्ट ने बुधवार को आजीवन कारावास और 10 लाख रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी. कोर्ट के जज ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि यासीन मलिक ने 1994 में हथियार डाल दिए थे लेकिन वह लगातार कश्मीर घाटी में हिंसा का समर्थन करता रहा।

यासीन मलिक को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. जिन अपराधों के तहत यासीन मलिक को दोषी पाया गया है वे गंभीर प्रकृति के हैं. इन अपराधों ने सीधे भारत के दिल को चोट पहुंचाई और कश्मीर को भारत से अलग करने की कोशिश की।

Share:

खाद्य तेलः कस्टम ड्यूटी हटाने के बाद जमाखोरी पर लगाम लगाने की तैयारी, कई राज्यों में हुई रेड

Sat May 28 , 2022
नई दिल्ली। आम जनता (public) को महंगाई से राहत (Relief from inflation) देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके मद्देनजर सरकार की तरफ से खाने के तेल और तिलहन पर सख्ती (Strictness on edible oil and oilseeds) जारी है. खाने के तेल (Edible Oil) से जुड़ी जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved