बड़ी खबर

भारत ने पाक में मिसाइल गिरने के मामले पर जताया खेद, कही कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की बात

नई दिल्ली। भारत (India) ने शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) में ‘गलती से मिसाइल दागने’ की बात को स्वीकार किया। इस घटना की पुष्टि करते हुए भारत सरकार ने कहा कि ये बेहद खेदजनक है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने शुक्रवार कहा कि मिसाइल की ‘आकस्मिक फायरिंग’ तकनीकी खराबी की वजह से हुई थी। मंत्रालय ने कहा, 9 मार्च 2022 को नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी की वजह से आकस्मिक मिसाइल फायर (accidental missile fire) हो गई। भारत सरकार (Indian Government) ने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (High Level Court of Inquiry) का आदेश दिया है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘इस बात की जानकारी मिली है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी थी. ये घटना अत्यंत खेदजनक है। वहीं राहत की बात यह भी है कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। दरअसल, पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को दावा किया था कि भारत की ओर से एक मिसाइल को दागा गया, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक इलाके में आकर गिरी। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया से कहा, नौ मार्च को शाम छह बजकर 43 मिनट पर एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु ने भारतीय क्षेत्र से उड़ान भरी और वह अपना मार्ग भटक कर पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गई और गिर गई।


वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारत (India in Islamabad) के दूतावास प्रभारी को तलब कर मिसाइल मामले को लेकर तलब किया। पाकिस्तान ने उसके हवाई क्षेत्र का कथित रूप से बिना उकसावे के उल्लंघन करने पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। साथ ही घटना की विस्तृत एवं पारदर्शी जांच (detailed and transparent investigation) की मांग की। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान में कहा कि भारतीय राजनयिक को ‘उड़ने वाली भारतीय सुपर-सोनिक वस्तु’ द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन के बारे में बताया गया। यह वस्तु भारत में ‘सूरतगढ़’ से नौ मार्च को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 43 मिनट पर पाकिस्तान में घुसी थी।

भारत पर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने कहा था कि बिना उकसावे के भारत की ओर से एक सुपरसोनिक मिसाइल (supersonic missile) दागी गई। यह मिसाइल पाकिस्तान सीमा से करीब 124 किमी अंदर गिरी। इस मिसाइल को पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम ने ट्रेस किया था। पाकिस्तान ने कहा था कि यह मिसाइल हरियाणा के सिरसा से दागी गई थी। जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण आकस्मिक फायरिंग की वजह से जो मिसाइल पाकिस्तान में गिरी थी वह इलाका मिया चुन्नू कहलाता है। बताया जा रहा है कि यह इलाका आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के घर से महज 160 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।

Share:

Next Post

बड़ा झटका: अब इस प्राइवेट बैंक में नहीं खुलेगा खाता, जाने RBI ने क्यों उठाया ये कदम

Fri Mar 11 , 2022
नई द‍िल्‍ली। र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आदेश में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) से नए ग्राहकों के जुड़ने पर रोक लगा दी है। आरबीआई के नोट‍िस में कुछ चिंताजनक तथ्‍य सामने आने के बाद बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई गई है। […]