• img-fluid

    भारत नेपाल में करा रहा बौद्ध यूनिवर्सिटी की स्थापना? ओली बोले- ये चीन के साथ विश्वासघात

  • March 06, 2023

    नई दिल्ली: नेपाल में पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के एक बयान के बाद बवाल मच गया है. केपी ओली ने कहा है कि नेपाल सरकार भारत की सहायता से चीन की सीमा से लगे मस्टैंग जिले में एक बौद्ध यूनिवर्सिटी की स्थापना करा रही है. हालांकि नेपाल सरकार ने ओपी के इस दावे का खंडन किया है. सरकार ने कहा है कि पूर्व पीएम ओली की ओर से लगाए गए आरोप झूठे है. हम इस बात से इनकार करते हैं कि सरकार ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (TAR) के करीब एक बौद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कोई अनुमति दी है.

    संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रेखा शर्मा ने कहा, “सरकार की ओर से मुस्तांग के बारागंग मुक्तिक्षेत्र ग्राम परिषद में एक यूनिवर्सिटी की अनुमति देने का दावा भ्रमपूर्ण है. हम यह भी घोषणा करते हैं कि नेपाल सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.” सरकार के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पूर्व पीएम ओली की ओप ले उठाए गए इस मामले की जांच की जाएगी.


    चीन हमारा मित्र राष्ट्र- केपी ओली
    ओली ने आरोप लगाया था, “विदेशियों को रिझाने के लिए मस्टैंग में एक बौद्ध कॉलेज की स्थापना करना हमारी राष्ट्रीयता पर हमला है और चीन के साथ विश्वासघात है, जो हमारा मित्र राष्ट्र है.” आगे ओली ने सवाल किया, ‘आपको ऐसी जगह बौद्ध कॉलेज की जरूरत क्यों है जहां कोई नहीं रहता?’

    यह योजना देश की संप्रभुता पर हमला- केपी ओली
    कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल- यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट के अध्यक्ष ओली ने दावा किया था कि सरकार भारत को उस क्षेत्र में एक बौद्ध विश्वविद्यालय स्थापित करने की अनुमति देने की योजना बना रही है, जहां 20वीं सदी में खंपा विद्रोही तिब्बत से भागकर बस गए थे. देश को विदेशियों के खेल के मैदान में बदलने के लिए सरकार भारत को मस्टैंग में एक बौद्ध कॉलेज खोलने की अनुमति दे रही है. यह योजना देश की संप्रभुता पर हमला है.

    कहां से पनपा विवाद?
    दरअसल स्थानीय मीडिया ने एक रिपोर्ट में दावा किया था नेपाल सरकार ने भारत को तिब्बत और चीन की सीमा से लगे मस्टैंग के प्रतिबंधित क्षेत्र में एक बौद्ध कॉलेज स्थापित करने की अनुमति दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने इस कॉलेज को स्थापित करने के लिए 700 मिलियन से ज्यादा खर्च करने की योजना बनाई है.

    Share:

    शा.महाविद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण हुआ

    Mon Mar 6 , 2023
    महिदपुर। शासकीय महाविद्यालय महिदपुर में क्रीड़ा विभाग के द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की सहमति से 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है। इसमें महाविद्यालय की छात्राऐं और महिला स्टाफ विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से जूडो-कराते का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मरक्षा के लिये आत्मनिर्भर होंगी। इस 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 4 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved