डेस्क: भारत के भगोड़े धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने पाकिस्तान की यात्रा की है. उसका पाकिस्तान में खूब स्वागत किया गया. वहीं, जाकिर नाइक ने इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरीयम नवाज से भी मुलाकात की. जिस पर चिंता जताते हुए भारत ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भारत की वांटेड लिस्ट में शामिल जाकिर नाइक को पनाह देने के पीछे पाकिस्तान का नजरिया साफ पता चलता है. वहीं, शुक्रवार (21 मार्च) को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रणधीर जायसवाल से भारत में जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की मांग के बीच पाकिस्तान में उसके स्वागत को लेकर सवाल किया गया.
इस सवाल के जवाब में जायसवाल ने कहा, “यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने जाकिर नाइक के साथ ऐसा व्यवहार किया गया है.” उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान में जाकिर नाइक के स्वागत से पता चलता है कि उसकी मेजबानी करने वालों की सोच कैसी होगी और इसका हमारे लिए क्या मलतब है. इसके अलावा एक ऐसे व्यक्ति को समर्थन देने के पीछे क्या सोच होगी, जो कि पड़ोसी देश में वांटेड है.”
सूत्रों के मुताबिक, भगोड़े जाकिर नाइक ने मंगलवार (18 मार्च) को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री मरियम नवाज से उनके रायविंद के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. शरीफ परिवार के साथ हुई मुलाकात और बैठक के दौरान जाकिर नाइक की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेताओं के साथ कथित तौर पर कई मुद्दों पर चर्चा की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved