• img-fluid

    भारत ने चीन-पाकिस्तान सीमा पर तैनात किए S-400 मिसाइल, सुरक्षा घेरा बना मजबूत

  • October 31, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने चीन और पाकिस्तान सीमा (China and Pakistan border) पर एस-400 मिसाइल (missile) को सक्रिय कर दिया है। सैन्य सूत्रों की मानें तो तीन एस-400 मिसाइल सीमा से जुड़े अलग-अलग सेक्टर में पहले से सक्रिय हैं। इसमें से एक यूनिट चीन और पाकिस्तान पर सक्रिय है। जबकि एक- एक मिसाइल चीन और पाक सीमा पर तैनात किया गया है।

    भारत रूस के साथ दो सक्वाड्रन की डिलीवरी के लिए जल्द बैठक कर सकता है। भारत ने वर्ष 2018-19 में 35 हजार करोड़ की लागत से एस-400 मिसाइल की पांच मिसाइल खरीदने का करार किया था। इसमें से तीन मिसाइल भारत को मिल चुकी हैं। रूस- यूक्रेन युद्ध के कारण दो मिसाइल मिलने में देरी हुई है। हालांकि रूस की तरफ से अभी ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि वो भारत को बची हुई दो मिसाइल कब तक देगा।


    जानकारों का कहना है कि भारतीय वायुसेना के लिए बनीं एस-400 मिसाइल रूस यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल कर चुका है। भारत की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द उसे दो मिसाइलें मिल जाएं जिन्हें सीमा पर तैनात कर सुरक्षा घेरा मजबूत बनाया जा सके।

    एलसीएच से सफल फायरिंग हुई
    सेना के लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) से 70एमएम रॉकेट फायर करने में सफलता मिली है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार असम के लिकाबाली फायरिंग रेंज में दिन और रात के समय सफल फायरिंग करने में कामयाबी हासिल हुई है। डीजी आर्मी एविएशन ले. जनरल एके सुरी ने बताया कि 700एमएम रॉकेट और 20एमएम टरेग गन को हेलीकॉप्टर से फायर किया गया।

    एक्स पर पोस्ट में सेना ने बताया कि एचएएल द्वारा निर्मित 5.8 टन वजनी हेलीकॉप्टर आधुनिक हथियारों की मदद से दुश्मन के टैंक, बंकर, ड्रोन को पूरी तरह तबाह कर सकता है। हेलीकॉप्टर दुनिया के सबसे दुर्गम युद्धभूमि सियाचिन में भी सफलतापूर्वक अंजाम देने की क्षमता रखता है।

    Share:

    MP के चुनावी समर में AIMIM की एंट्री, कांग्रेस के बागी नेता को बुराहनपुर सीट से टिकट

    Tue Oct 31 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections)में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की भी एंट्री (entry)हो गई है। AIMIM ने बुराहनपुर (AIMIM Burhanpur)विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी (Congress rebels)को चुनाव मैदान में उतारा है। इससे बुरहानपुर में मुकाबला रोचक हो गया है। बता दें कि कांग्रेस और भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved