नई दिल्ली (New Delhi) । जब से वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) की भिंडत तय हुई है तब से भारतीय फैंस के जहन में सिर्फ और सिर्फ 2003 वर्ल्ड कप की कड़वी यादें ही आ रही हैं। 2003 वर्ल्ड कप में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अगुवाई में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में तो पहुंचने में कामयाब रही थी, मगर खिताबी जंग में कंगारुओं ने भारत को बुरी तरह हराया था। इस वजह से फैंस चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया से उस हार का हिसाब इस बार चुकता किया जाए। ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड नॉक आउट में काफी शानदार रहा है, मगर क्या आप यह जानते हैं कि आईसीसी नॉक आउट में भारत ऑस्ट्रेलिया को 1-2 बार नहीं बल्कि पूरे 4 बार मात दे चुके है?
जी हां, भारत ने आईसीसी नॉक आउट में कंगारुओं को 4 बार धूल चटाई है जिसमें तीन बार तो युवराज सिंह हीरो बने थे।
– 1998 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने सबसे पहले नॉक आउट स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत की भिड़ंत कंगारुओं से उस समय क्वार्टर फाइनल में हुई थी। टीम इंडिया ने वह मैच 44 रनों से जीता था और सचिन को 141 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
– इसके बाद 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, इस बार युवराज सिंह भारत की जीत के हीरो बने थे। उनकी 84 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत 20 रन से जीता था।
– भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी नॉक आउट में तीसरी बार 2007 टी20 वर्ल्ड कप में हराया था। युवराज सिंह की 70 रनों की पारी के दम पर भारत ने कंगारुओं को टूर्नामेंट से बाहर कर फाइनल में जगह बनाई थी।
– चौथी और आखिरी बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी नॉक आउट में 12 साल पहले वर्ल्ड कप 2011 में हराया था। इस बार भी टीम इंडिया ने कंगारुओं को क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने नहीं दिया था। युवराज सिंह की 57 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया वह मैच 5 विकेट से जीती थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved