नई दिल्ली: 19वें एशियन गेम्स (19th Asian Games) में भारत की झोली में 17वां गोल्ड मेडल (17th gold medal) आ गया है. हर उम्मीद को सही साबित करते हुए ये गोल्ड मेडल दिलाया है वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा (World champion Neeraj Chopra) ने. भारतीय स्टार ने पुरुषों के जैवलिन थ्रो फाइनल (Javelin throw final) में 87.88 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही नीरज ने अपने खिताब का भी सफलतापूर्वक बचाव किया. नीरज ने ही 2018 के गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था. भारत के लिए ये फाइनल इसलिए भी अच्छा रहा क्योंकि सिल्वर मेडल भी भारत के ही किशोर जेना ने जीता.
हांगझू गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार बेहतरीन रहा. अलग-अलग इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स ने लगातार कई मेडल जीते हैं और बुधवार 4 अक्टूबर की शाम भी बेहद खास रही क्योंकि जैवलिन थ्रो का फाइनल था. नीरज चोपड़ा अपने एशियन गेम्स के खिताब का बचाव करने उतरे थे. उनके सामने इस मुकाबले में ज्यादा टक्कर नहीं थी और जो टक्कर उन्हें मिली भी, वो अपने ही साथी किशोर जेना से मिली, जिन्होंने एक बार तो नीरज को भी पीछे छोड़ दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved