img-fluid

भारत ने गरीबी हटाने में रचा इतिहास, रोजगार पैदा करने में भी रहे सफल: वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट

  • April 25, 2025

    नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एक ट्वीट में बताया कि वर्ल्ड बैंक ने भारत की गरीबी उन्मूलन और रोजगार क्षेत्र में प्रगति की जमकर सराहना की है. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने 17 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, जो वैश्विक स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इसके साथ ही, भारत में रोजगार की वृद्धि दर अब देश की कार्यशील उम्र की जनसंख्या से भी तेज हो गई है, जो किसी भी विकासशील देश के लिए एक सकारात्मक संकेत है.

    वर्ल्ड बैंक की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2011 से 2022-23 के बीच 17.1 करोड़ लोगों को अत्यधिक गरीबी ($2.15 प्रतिदिन से कम खर्च करने वालों) से बाहर निकाला है. इस दौरान देश की अत्यधिक गरीबी दर 16.2% से घटकर मात्र 2.3% रह गई. इससे भारत न केवल लोअर-मिडल इनकम कैटेगरी में आया, बल्कि वैश्विक गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरा.


    ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी 18.4% से घटकर 2.8% और शहरी क्षेत्रों में 10.7% से घटकर 1.1% हो गई, जिससे ग्रामीण-शहरी अंतर केवल 1.7% रह गया है. $3.65 प्रतिदिन के मापदंड पर, गरीबी दर 61.8% से गिरकर 28.1% हुई और 37.8 करोड़ लोग इससे बाहर निकले. रोजगार के क्षेत्र में भी शानदार सुधार हुआ है. 2021-22 से रोजगार वृद्धि की दर कार्यशील उम्र की आबादी से अधिक रही है. शहरी बेरोजगारी घटकर 6.6% (FY24-25 की पहली तिमाही) पर आ गई, जो 2017-18 के बाद सबसे कम है. महिलाओं की भागीदारी और स्वरोजगार में भी इजाफा देखा गया है. हालांकि, युवा बेरोजगारी दर अभी भी 13.3% बनी हुई है और उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं में यह 29% तक है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कृषि श्रमिकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

    वर्ल्ड बैंक के अनुसार, मल्टीडायमेंशनल गरीबी (जिसमें शिक्षा, पानी, स्वच्छता जैसे पहलू शामिल हैं) भी 2005-06 के 53.8% से घटकर 2022 में 15.5% पर आ गई है. भारत का Gini Index (वित्तीय असमानता माप) भी 2011-12 में 28.8 से घटकर 2022-23 में 25.5 हो गया है. यह प्रगति केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं, आर्थिक सुधारों और सामाजिक विकास कार्यक्रमों का प्रतिफल है. वर्ल्ड बैंक ने भारत की इस दिशा में दुनिया के लिए मिसाल बनने की बात कही है.

    Share:

    वैभव सूर्यवंशी अगले आईपीएल से होंगे बाहर? मैंने कई खिलाड़ियों को आते देखा है- वीरेंद्र सहवाग

    Fri Apr 25 , 2025
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को एक बहुमूल्य सलाह दी है.सहवाग ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में सुर्खियां बटोरने के बाद वैभव को जमीन पर टिके रहने का गुरु मंत्र दिया है. वीरू ने कहा कि उन्होंने ऐसे खिलाड़ी देखे हैं जो शुरुआत में अच्छा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved