• img-fluid

    Asian Games: भारत ने एशियन गेम्स में रचा इतिहास, पहली बार जीते 100 मेडल

  • October 07, 2023

    नई दिल्ली: भारत (India) ने पहली बार एशियन गेम्स (asian games) 2023 में 100 मेडल का आंकड़ा छू लिया है. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल (gold medal) जीतकर भारत को गेम्स का 100वां पदक दिलाया. शनिवार को भारतीय खिलाड़ी अब तक 5 मेडल जीत चुके हैं. इसमें 3 गोल्ड, एक सिल्वर (silver) और एक ब्रॉन्ज (bronze) शामिल है. 2 गोल्ड सहित 4 मेडल आर्चरी में आए हैं. इससे पहले 2018 में सबसे अधिक 70 मेडल मिले थे. शुक्रवार को भारत ने एक गोल्ड सहित 9 मेडल जीते. पुरुष हॉकी टीम ने गोल्ड जीता. इसके अलावा तीरंदाजी में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मिला.


    ब्रिज में मेंस टीम ने सिल्वर तो सेपकटकरा में महिला टीम ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. वहीं कुश्ती में 3 तो बैडमिंटन में एक ब्रॉन्ज मिला. शनिवार को तीरंदाजी में 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मिला. कंपाउंड महिला में ज्योति सुरेखा और ओजस ने गोल्ड जीता. अभिषेक वर्मा को सिल्वर मिला. वहीं अदिति स्वामी को ब्रॉन्ज मिला. भारत ने गेम्स में अब तक 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. आज 3 पदक और पक्के हैं. कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम गोल्ड के मैच में ईरान के खिलाफ उतरेगी. महिला टीम ने गोल्ड पर कब्जा कर लिया है.

    बैडमिंटन में गोल्ड की उम्मीद
    पुरुष क्रिकेट के फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान से होना है. भारतीय टीम गोल्ड मेडल की दावेदार है. महिला टीम पहले ही गोल्ड पर कब्जा कर चुकी है. गेम्स के इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार उतर रही है. इसके अलावा बैडमिंटन मेंस डबल्स के फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दमखम दिखाएगी. गेम्स के इतिहास में पहली बार मेंस डबल्स के फाइनल में भारत पहुंचने में सफल रहा है. इसके अलावा रेसलिंग और महिला हॉकी में भी मेडल आने की उम्मीद है. हॉकी टीम ब्रॉन्ज के मुकाबले में जापान से भिड़ेगी.

    Share:

    वाहवाही लूटने वाले इंदौर निर्वाचन कार्यालय की खुली पोल... मतदाता सूची मामले में फर्जीवाड़े की सारी हदें पार

    Sat Oct 7 , 2023
    कम उम्र के मतदाताओं को 100 साल से भी अधिक उम्र का बता डाला फर्जी मतदाता सूची पुनरीक्षण कम उम्र के मतदाताओं को बता दिया शतायु इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे। शहर में फर्जी मतदाता सूची (fake voter list) को लेकर पिछले कई महीनों से हंगामा चलता रहा। ऐसे में सूची पुनरीक्षण की कार्रवाई निर्वाचन आयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved