img-fluid

भारत ने पेरिस में धांसू प्रदर्शन से रचा इतिहास, पैरालंपिक में 20 पदकों के साथ तोड़ा पुराना रिकॉर्ड

September 04, 2024

टोक्‍यो । पेरिस ओलंपिक(paris olympics) भारत के लिए उतना अच्छा नहीं रहा था, लेकिन पैरालंपिक खेलों (Paralympic Games)में भारतीय खिलाड़ियों (Indian players)ने दमदार प्रदर्शन (Strong performance)करते हुए इतिहास रचा(made history) है। भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को चूर-चूर किया है, जो टोक्यो पैरालंपिक खेलों में बनाया था। भारत ने एक पैरालंपिक खेलों में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का अपना नया रिकॉर्ड कायम किया है। भारतीय टीम और खिलाड़ियों ने पेरिस में जारी पैरालंपिक खेलों में कुल 20 पदक जीत लिए हैं और ये एक पैरालंपिक में भारत के लिए सबसे ज्यादा पदक हैं, क्योंकि टोक्यो में भारतीय खिलाड़ी और टीमें मिलकर कुल 19 पदक जीत पाए थे।


भारत ने पैरालंपिक गेम्स 2024 में 20 पदकों में से 3 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। आधे मेडल भारत को पैरा एथलेटिक्स में मिले हैं, जबकि पैरा बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ी 5 मेडल जीतने में सफल रहे हैं, जबकि शूटिंग में चार और तीरंदाजी में एक पदक अब तक भारत ने जीता है। मंगलवार 3 सितंबर को भारत ने कुल पांच पदक अपने नाम किए। दीप्ति जीवनजी ने वुमेंस 400 मीटर टी20 कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए दिन का पहला मेडल जीता। इसके बाद मेंस जेव्लिन थ्रो एफ46 फाइनल में भारत को दो पदक मिले, जिसमें अजीत सिंह ने 65.62 मीटर का थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल जीता और सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.96 मीटर थ्रो से कांस्य पदक अपने नाम किया।

भारत ने पहली बार पैरा एथलेटिक्स में एक ही स्पर्धा में दो मेडल जीते हैं। इसके बाद मेंस हाई जंप टी63 फाइनल में दो और पोडियम फिनिश देखने को मिलीं। शरद कुमार (T42) ने 1.88 मीटर की जंप के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा किया, जबकि शरद को टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल मिला था। वहीं, मरियप्पन थंगावेलु को 1.85 मीटर की जंप के साथ ब्रॉन्ज मेडल मिला। इस तरह दिन में कुल 5 मेडल भारत ने जीते। हैरान करने वाली बात ये थी कि भारत ने कुछ ही खेलों में भाग लिया था।

पैरालंपिक गेम्स 2024 के अब तक के पदक विजेता

अवनि लेखरा – गोल्ड

मोना अग्रवाल – ब्रॉन्ज

प्रीति पाल – ब्रॉन्ज

मनीष नरवाल – सिल्वर

रुबीना फ्रांसिस – ब्रॉन्ज

प्रीति पाल – ब्रॉन्ज

निषाद कुमार – सिल्वर

योगेश कथुनिया – सिल्वर

नितीश कुमार – गोल्ड

मनीषा रामदास – ब्रॉन्ज

तुलसीमति मुरुगेसन – सिल्वर

सुहास यथिराज – सिल्वर

राकेश कुमार/शीतल देवी – ब्रॉन्ज

सुमित अंतिल – गोल्ड

नित्या श्री सिवान – ब्रॉन्ज

दीप्ति जीवनजी – ब्रॉन्ज

अजीत सिंह – सिल्वर

सुंदर सिंह गुर्जर – ब्रॉन्ज

शरद कुमार – सिल्वर

मरियप्पन थंगावेलु – ब्रॉन्ज

Share:

'अब शाहजहां को होगी फांसी?', एंटी रेप बिल को लेकर ममता पर बरसे शिवराज चौहान

Wed Sep 4 , 2024
नई दिल्‍ली । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chouhan)ने पश्चिम बंगाल विधानसभा(West Bengal Legislative Assembly) में बलात्कार रोधी विधेयक पारित(Anti-rape bill passed) किए जाने को बड़ा बयान दिया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि यह आरजी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना से ध्यान भटकाने की रणनीति है। उन्होंने राज्य सरकार से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved