• img-fluid

    देश में घटे corona के नए मामले, 24 घंटे में करीब 70 हजार केस, 3921 लोगों की मौत

  • June 14, 2021

    नई दिल्ली । देश में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना (corona) के नए मामलों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार 421 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3921 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 1 लाख, 19 हजार, 501 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 31 दिनों से लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक है।

    वहीं, देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 19 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 4.39 प्रतिशत रही है।


    सोमवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,81,62,947 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,74,305 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज की संख्या 09,73,158 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,95,10,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

    रिकवरी रेट 95.43 फीसद
    कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 95.43 प्रतिशत हो गया है।

    पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक टेस्ट
    आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अबतक कुल 37.96 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

    Share:

    IIT रुड़की के प्रो. ने तैयार किया विस्फोट प्रतिरोधी हेलमेट

    Mon Jun 14 , 2021
    रुड़की। आतंकवाद से जूझ रहे क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की के प्रोफेसर शैलेश गणपुले ने एक खास तरह का हेलमेट तैयार किया है। विस्फोट प्रतिरोधी यह हेलमेट जवानों को पारंपरिक हेलमेट की तुलना में ज्यादा बेहतर सुरक्षा दे सकेगा। साथ ही जब कही दंगा फसाद होता है तो उस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved