पटना। राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारत का कोरोना टीका और सेंसेक्स का 50 हजार का आंकड़ा छूना राहुल गांधी को क्यों नहीं सोहा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां ठप होने से शेयर बाजार में जो गिरावट आयी थी, उसे केंद्र सरकार के राहत पैकेज ने जल्द ही दूर कर दिया। बाजार 92 फीसद तक चढ़ चुका है और वार्षिक वृद्धि 20 फीसद से ज्यादा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक आंख बंद कर केवल पेट्रोल-डीजल के दाम बढने की खबर पढ़ी, लेकिन 21 जनवरी को सेंसेक्स के पहली बार 50 हजार का आंकड़ा छूने की हेडलाइन नहीं देखी।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली भारतीय सेना के शौर्य, कोरोना टीका बनाने वाले भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिकों की प्रतिभा और अर्थव्यवस्था को ऊंचाई देकर रोजगार सृजन करने वाले उद्यमियों पर गर्व नहीं। उन्होंने यूपीए के अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री को काम नहीं करने दिया, इसलिए उनके दस साल में शेयर बाजार में 10 हजार अंकों की वृद्धि हुई, जबकि मजबूत मोदी सरकार के मात्र 6 साल में सेंसेक्स 99% की वृद्धि के साथ 20 हजार अंकों की बढ़त के साथ 50हजार के स्वर्ण शिखर पर पहुंचा। कोरोना को मात देकर देश की अर्थव्यवस्था का टेक ऑफ कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved