नई दिल्ली । देश में कोरोना के खतरे के मद्देनजर ब्रिटेन वेरियंट के वायरस का भी खतरा गहराता जा रहा है। सोमवार को इस वेरिय़ंट से संक्रमित 9 और मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना के इस वेरियंट के संक्रमितों की संख्य़ा 29 से बढ़कर 38 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय़ के मुताबिक दिल्ली के एनसीडीसी में 8 और आईजीआईबी में 11 मरीज पॉजिटिव आए हैं। कल्याणी एनसीबीजी में 1, एनआईवी पुणे में 5, हैदराबाद के सीसीएमबी में 3 और निमहंस में 10 सैंपल नए वेरियंट से पॉजिटिव पाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved