img-fluid

कोरोना टेस्ट की संख्या में इजाफा, पिछले 24 घंटों में हुईं 4 लाख 42 हजार से ज्यादा जांचें

July 26, 2020

नई दिल्ली । देश में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं, इसका पता लगाने के लिए किए जा रहे टेस्ट की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आईसीएमआर ने पिछले 24 घंटों में ही 4 लाख 42 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जो अब तक का सबसे अधिक संख्या है। आईसीएमआर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 4,42,263 टेस्ट किए है। इसके साथ ही देश में अबतक कुल 1,62,91,331 टेस्ट किए जा चुके हैं।

बता दें कि आईसीएमआर के सरकारी लैब में ही साढ़े तीन लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। आईसीएमआर देश भर में टेस्ट करने के लिए लैब की संख्या को भी बढ़ा रहा है। मौजूदा समय में देश में लैब की संख्या बढ़ाकर 1307 कर दी गई हैं, जिसमें 905 सरकारी लैब और 402 निजी लैब शामिल है।

Share:

'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, कारगिल युद्ध में पूरी दुनिया ने देखा भारतीय सैनिकों का पराक्रम

Sun Jul 26 , 2020
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कारगिल विजय दिवस पर सेना के साहस और संकल्प को सलाम करते हुए कहा कि भारत उन परिस्थितियों को कभी नहीं भूल सकता, जिसके तहत कारगिल का युद्ध हुआ था। पाकिस्तान ने भारत की भूमि को हथियाने और अपने आंतरिक संघर्ष से ध्यान हटाने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved