img-fluid

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 40 लाख के पार

September 05, 2020

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,432 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 40,23,179 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1086 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 69,561 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,46,395 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 31,07,223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गया है।

24 घंटों में किए गए 10 लाख से अधिक टेस्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 10,59,346 सैंपल की जांच की गई। यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में अबतक 4,77,38,491 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Share:

भारत-चीन के रक्षा मंत्रियों की बातचीत

Sat Sep 5 , 2020
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक कल मास्को में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बातचीत चीन के रक्षामंत्री वी फंगहे के साथ हुई। अगले हफ्ते दोनों देशों के विदेश मंत्री मिलकर बात करनेवाले हैं। पहले भी फोन पर उनकी बात हुई है। पिछले पांच दिनों से दोनों देशों के फौजी अफसर भी चुशूल में बैठकर बात कर रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved