img-fluid

कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 ने बढ़ाई टेंशन, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित इन राज्‍यों में लगातार बढ़ रहे केस

April 07, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के कई राज्यों में कोरोना (Corona) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक (health ministers meeting) बुलाई है.

गुरुवार (6 अप्रैल) को दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में नए केस सामने आए. इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 ने टेंशन और बढ़ा दी है.

भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन (आईएनएसएसीओजी) के मुताबिक, अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 फीसदी इसी वैरिएंट के हैं.


गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह तक जुटाए गए नमूनों में से एक्सबीबी सबसे आम तौर पर प्रसारित होने वाला ओमिक्रोन सब वैरिएंट रहा. बुलेटिन ने कहा गया है कि भारत में ओमिक्रोन और इसके सब वैरिएंट का प्रसार जारी है.

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 803 नए केस सामने आए. जबकि कोरोना से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है. राज्य में 687 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 3,987 हो गई है. राज्य में रिकवरी दर 18.13 प्रतिशत है.

दिल्ली और मुंबई में कितने केस?
महाराष्ट्र में मिले नए मामलों में सबसे ज्यादा 126 केस मुंबई में दर्ज हुए. जिसके बाद देश की आर्थिक राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 1268 हो गई. मुंबई में आज कोरोना के कारण एक मरीज की मृत्यु भी हुई. मुंबई के अस्पतालों में कुल 100 संक्रमित मरीज भर्ती हैं जिनमें से 20 ऑक्सीजन पर हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 606 नए केस मिले हैं. जबकि 340 ठीक हुए और एक मौत (मृत्यु का प्राथमिक कारण कोविड नहीं है) दर्ज की गई. राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 2060 हो गई है.

राजस्थान में कहां मिले सबसे ज्यादा नए मामले
राजस्थान में बीते 24 घंटों में 100 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 294 हो गई है. राज्य में कोरोना से संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं 37 मरीज ठीक हुए हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा 21 नए केस जयपुर में मिले हैं. इसके बाद राजसमंद शहर में 13 मामले मिले हैं. राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी के मद्देनजर खांसी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों के दिखाई देने पर कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश में मिले 300 से ज्यादा केस
हिमाचल प्रदेश में भी गुरुवार को बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 367 नए केस मिले और एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मौत की सूचना शिमला से मिली. राज्य में अब तक कोविड-19 के कारण 4,197 लोगों की मौत हो चुकी है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,933 हो गई है. कोविड-19 के मामलों में हालिया उछाल से चिंतित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है.

जानिए अन्य राज्यों का हाल
झारखंड में गुरुवार को 12 नए कोरोना केस मिले हैं जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 51 हो गई. लोहरदगा में सबसे अधिक पांच मामले दर्ज किए गए, जबकि पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन मामले दर्ज किए गए. राज्य के 24 जिलों में से सात में सक्रिय मामले हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 5,332 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 1,177 नमूनों का परीक्षण किया गया.

हरियाणा में कोविड-19 के 318 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हुई. वहीं पंजाब में 111 नए मामले आए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कोविड की स्थिति नियंत्रण में है. जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई. जम्मू-कश्मीर में अब 249 सक्रिय मामले हैं.

सिक्किम ने पिछले 24 घंटों में 23 नए कोविड​​-19 मामलों की सूचना दी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में गुरुवार को कहा गया कि राज्य में अब 42 सक्रिय कोविड-19 के मामले हैं, जबकि 43,064 लोग वायरस से उबर चुके हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक कुल 500 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

Share:

बैंकों में Unclaimed Deposit का पता लगाने के लिए RBI शुरू करेगा पोर्टल

Fri Apr 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आरबीआई (RBI) ने विभिन्न बैंकों (banks) में बिना दावे वाली जमा राशि (unclaimed deposit) का पता लगाने के लिए तीन-चार महीने में एक केंद्रीकृत पोर्टल (centralized portal) शुरू करने का फैसला किया है। बैंकों में बड़ी संख्या में ऐसे खाते हैं, जिनमें वर्षों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। फरवरी, 2023 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved