• img-fluid

    भारत में कोरोना संक्रमितों की सूची में राजस्थान 12वें स्थान पर खिसका

  • August 16, 2020

    जयपुर । देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या के मामले में राजस्थान टॉप टेन प्रदेशों की सूची से बाहर निकलने के बाद अब 12वें स्थान पर आ गया है। कुछ दिनों पहले तक राजस्थान इस सूची में 11वें स्थान पर था। इस सूची में 5 लाख 72 हजार 734 केसेज के साथ महाराष्ट्र आज भी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल इस सूची में 1 से 3 लाख केसेज के साथ अव्वल बने हुए हैं, जबकि राजस्थान से आगे सूची में बिहार, तेलंगाना, गुजरात और असम सरीखे प्रदेश हैं।

    कोविड़19 इंडिया डॉट ओआरजी वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े यही कहानी बयां कर रहे हैं। सूची में तमिलनाडु 3,26,245 केस के साथ दूसरे, आंध्र प्रदेश 2,73,085 केस के साथ तीसरे, कर्नाटक 2,11108 केस के साथ चौथे, दिल्ली 1,50,652 केस के साथ पांचवें, उत्तरप्रदेश 1,45,287 केस के साथ छठें और पश्चिम बंगाल 1,10,358 केस के साथ सातवें स्थान पर है। आठवें स्थान पर बिहार (98,370 केस), नौंवें स्थान पर तेलंगाना (90, 259 केस) तथा दसवें स्थान पर गुजरात (76,569 केस) है। कुछ दिनों पहले तक कुल संक्रमितों की इस सूची में राजस्थान 11वें स्थान पर था, लेकिन अब असम (74,502 केस) है। राजस्थान 59 हजार 378 संक्रमितों के साथ 12वें स्थान पर खिसक गया है।

    जांच में तीसरे से छठे स्थान पर लुढक़ा
    देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में राजस्थान आबादी के लिहाज से जांच दर में तीसरे से छठे स्थान पर लुढक़ गया है। प्रदेश में 15 जून तक और अब की स्थिति के आंकलन में दिल्ली पहले नंबर पर बरकरार है। जबकि तमिलनाडु दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गया है। दिल्ली में 6, आंध्रप्रदेश में 5 और तमिलनाडु में 4 प्रतिशत से अधिक जांच दर है। जबकि, राजस्थान की जांच दर 2.22 प्रतिशत है। दो महीने पहले आबादी के लिहाज से जांच दर में दिल्ली पहले और तमिलनाडु दूसरे नंबर पर था। तब तक दोनों राज्यों में जांचें 1.55 और 0.91 प्रतिशत थी। तब तीसरे नंबर पर राजस्थान में 0.73 प्रतिशत की दर से जांचें हुई थी। आबादी के अनुपात में जांच दर के मामले में वरीयता क्रम के लिहाज से दिल्ली में 6.44, आंध्रप्रदेश में 5.01, तमिलनाडु में 4.49, असम में 4.50, कर्नाटक में 2.67 तथा राजस्थान में 2.22 फीसदी जांच दर है।

    Share:

    दिल्ली हाईकोर्ट और निचली अदालतों में 31 अगस्त तक कामकाज रहेगा स्थगित

    Sun Aug 16 , 2020
    नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट और दिल्ली की निचली अदालतों में 31 अगस्त तक कामकाज स्थगित करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार मनोज जैन के हस्ताक्षर से जारी आदेश में इस आशय का फैसला किया गया है। हाईकोर्ट की एडमिनिस्ट्रेटिव और जनरल सुपरविजन कमेटी ने ये फैसला किया है। हाईकोर्ट ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved