• img-fluid

    देश में Corona फिर पकड़ रहा रफ्तार, 24 घंटे में 23.0% बढ़े केस, 30 लोगों की हुई मौत

  • June 29, 2022

    नई दिल्‍ली । कोरोना (corona) के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 14,506 मामले (case) दर्ज किए गए हैं. कल की तुलना में ये 23.0% ज्यादा हैं. अब तक देश में कोरोना के 4,34,33,345 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले मंगलवार को देश में 11,793 केस दर्ज किए गए थे.


    5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र में 3,482, केरल में 2,993 , तमिलनाडु में 1,484, कर्नाटक में 968 और बंगाल में 954 केस मिले हैं. यानी देश में कुल मिले केसों में 68.11% इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. महाराष्ट्र में अकेले 24.0% केस मिले हैं.

    पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है. अब तक देश में कोरोना से 5,25,077 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट अभी भी 98.56% है. पिछले 24 घंटे में देश में 11,574 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में 4,28,08,666 मरीज ठीक हो चुके हैं.

    1 लाख के करीब एक्टिव केस
    देश में एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख के करीब पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 2902 एक्टिव केस बढ़े हैं. कुल एक्टिव केस 99,602 पहुंच गए हैं.

    Share:

    कर्मचारी के अकाउंट में गलती से आई 1.4 करोड़ रुपये की सैलरी! इस्तीफा देकर हो गया फरार

    Wed Jun 29 , 2022
    नई दिल्‍ली। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि महीने भर काम करने के बाद कर्मचारियों() को एक तारीख का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि इस दिन सैलरी आती है जिससे पूरे महीने का खर्चा चलता है. इतना ही नहीं, कई बार तो महीने के आखिरी दिनों में लोगों के पास पैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved