img-fluid

राहत : देश में घटे कोरोना के मामले, 24 घंटों में मिले 25 हजार 404 नए मरीज, 339 की मौत

September 14, 2021

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 25 हजार, 404 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 15 हजार, 058 मरीज सिर्फ केरल (Kerala) से रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान केरल में 99 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इस बीमारी से 399 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 37 हजार, 127 है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में संक्रमण दर में थोड़ी कमी हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.78 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 32 लाख, 89 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इससे अब तक कुल चार लाख, 43 हजार, 213 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 62 हजार, 207 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 24 लाख, 84 हजार 159 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.58 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 14 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 54 करोड़, 44 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 75 करोड़, 22 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Share:

महाराष्ट्र: अमरावती में नाव पलटने से डूबे एक ही परिवार के 11 लोग, 3 शव बरामद

Tue Sep 14 , 2021
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती में नाव पलटने से भयंकर हादसा हुआ है. कुल 11 लोग डूब गए थे, इसमें से तीन के शव बरामद हो गए हैं. बाकी 8 लोग लापता हैं, जिनका अभी कोई सुराग नहीं है. हादसा अमरावती में मौजूद वर्धा नदी में हुआ. फिलहाल प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved