नई दिल्ली। यमन के अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट की घटना की भारत सरकार ने निंदा की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा, ‘हाल ही में गठित सरकार के कैबिनेट सदस्यों के आने पर कल अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट की भारत कड़ी निंदा करता है। हम हमले में मारे गए लोगों, यमन के जनता और पीड़ित परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करते हैं।’
उल्लेखनीय है कि यमन के दक्षिणी शहर अदन के हवाई अड्डे पर बुधवार को भीषण धमाका हुआ था। यह धमाका नव गठित कैबिनेट के सदस्यों को लेकर आए विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ देर बाद हुआ। इस धमाके की चपेट में आकर 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हुए हैं। धमाके की वजह की जानकारी नहीं मिली है और न किसी संगठन ने जिम्मेदारी ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved