• img-fluid

    भारत के मुकाबले सभी पड़ोसी देश में पेट्रोल सस्ता, पाकिस्तान में तो आधी कीमत !

  • October 07, 2021

    नई दिल्‍ली । भारत में महंगे पेट्रोल से हर कोई परेशान हैं, देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है. फिलहाल कीमतों में राहत की भी उम्मीद नहीं है. क्योंकि कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है. क्रूड ऑयल (Crude Oil) का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है.

    दरअसल, पेट्रोल (Petrol) का भाव जिस तेजी से भारत में बढ़ रहा है, उससे सवाल उठता है कि क्या दूसरे देशों में भी इतना ही महंगा पेट्रोल है? खासकर भारत के पड़ोसी देशों में पेट्रोल की कीमतें क्या है? जवाब ये होगा कि फिलहाल भारत के मुकाबले पड़ोस के सभी देशों में पेट्रोल सस्ते हैं. आइए जानते हैं पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और भूटान में किस रेट पर पेट्रोल उपलब्ध हैं.

    पाकिस्तान में सबसे सस्ता
    सबसे पहले बात पाकिस्तान (Pakistan) की, पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत भारत के मुकाबले करीब आधी है. पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल 0.746 डॉलर में बिक रहा है. पाकिस्तानी करेंसी (एक डॉलर=171.05 पाकिस्तानी रुपये) में यह 127 रुपये लीटर बैठता है. जबकि भारतीय करेंसी के हिसाब से पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल का भाव 56 रुपये है.


    चीन में भी सस्ता पेट्रोल
    चीन (China) में भारत के मुकाबले थोड़ा ही सस्ता पेट्रोल है. China में एक लीटर पेट्रोल 1.174 USD में बिक रहा है. यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से चीन में करीब 88 रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है.

    नेपाल में 20 फीसदी सस्ता पेट्रोल
    नेपाल (Nepal) में भारत के मुकाबले करीब 20 फीसदी सस्ता पेट्रोल है. इसलिए आए दिन भारत-नेपाल सीमा पर पेट्रोल की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. Nepal में एक लीटर पेट्रोल का भाव 1.093 डॉलर है. भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 82 रुपये लीटर नेपाल में पेट्रोल है. वहीं नेपाल के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 131.15 नेपाली करेंसी (Nepalese Rupee) का भुगतान करना पड़ता है.

    बांग्लादेश में भारत से सस्ता पेट्रोल
    बांग्लादेश (Bangladesh) में फिलहाल एक लीटर पेट्रोल का भाव 1.040 डॉलर है. जो कि 89.27 बांग्लादेशी टाका (Bangladeshi Taka) में बैठता है. यानी बांग्लादेश के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 89.27 टाका देना पड़ता है. जो भारतीय रुपये में करीब 78 रुपये लीटर होता है.

    श्रीलंका में करीब 30 फीसदी सस्ता पेट्रोल
    अमेरिकी डॉलर के हिसाब से श्रीलंका (Sri lanka) में एक लीटर पेट्रोल 0.920 USD में बिक रहा है. फिलहाल श्रीलंका की करेंसी कीमत एक डॉलर के मुकाबले 199.66 रुपये है. श्रीलंका में भारतीय करेंसी के हिसाब से पेट्रोल करीब 69 रुपये लीटर है.

    भूटान में भी सस्ता है पेट्रोल
    भूटान (Bhutan)जैसे गरीब देश में भी पेट्रोल भारतीय करेंसी के हिसाब से 77 रुपये लीटर है. भूटान में पेट्रोल 1.033 डॉलर प्रति लीटर है. अगर सभी पड़ोसी देशों में देखें तो भारतीय करेंसी के हिसाब से पाकिस्तान में पेट्रोल सबसे सस्ता है. भारत के मुकाबले यहां लगभग आधी कीमत है.

    भारत में पेट्रोल पर टैक्स ज्यादा
    भारत में महंगे पेट्रोल होने के पीछे दो कारण हैं, यहां पेट्रोल पर सरकार सब्सिडी नहीं देती है. कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तेल कंपनियां भाव तय करती हैं. इसके अलावा पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी और राज्यों के वैट को मिलाकर करीब 60 फीसदी टैक्स लगता है.

    Share:

    BJP ने पूर्व CM दिग्विजय सिंह के दामाद पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्‍या है पूरा मामला

    Thu Oct 7 , 2021
    पन्ना । बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक राजेश वर्मा और पन्ना भाजपा जिलाध्यक्ष ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के दामाद रंजीत सिंह (Ranjeet Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके आरोप हैं कि पन्ना जिले में गैरकानूनी तरीके से आदिवासियों की जमीन हड़पी गई है. राजेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved